My Truth (मेरा किस्सा)...

रात का किस्सा सुनने बैठा हूँ
क्यूंकी मैं आजकल रोशनियों से डरता हूँ
कैसे कह दें कि हम बहुत कमज़ोर हैं
इसीलिए हर बार कोई नया बहाना करता हूँ

हर रात कुछ नये तिनके बटोरता हूँ
फिर कुछ पुराने आशियाने तोड़ता हूँ
हर रात कुछ नये किस्से बनाता हूँ
फिट बहुत से पुराने गीत भुला देता हूँ

मुझको सच्चा यकीन नहीं है कि मैं सही हूँ
किंतु मैं अपने फ़ैसले से शर्मिंदा भी नहीं हूँ
रास्ता बदल गया, हमराही भटक गये
पदचिन्ह नहीं रहे, मंज़िले अलग अलग होती गयीं
चलने की कोशिशें तो हुई, लेकिन मैं वहीं का वहीं हूँ
बदलने की कोई कोशिश नहीं की, मैं वोही का वोही हूँ 
-- Kalingaa...

Separation OR Togetherness...

Read it somewhere...
जब से मिला हूँ उससे, सबसे मिलना मिलाना छोड़ दिया
मेरे लिए उस पागल ने भी सारा ज़माना छोड़ दिया

उसकी चाहत की खुश्बू से महका-महका फिरता हूँ
जब से उसका साथ मिला हे इत्र लगाना छोड़ दिया

टूटी-फूटी छत के नीचे उसके साथ बहुत खुश हूँ
उसने मेरे प्यार के खातिर राजघराना छोड़ दिया
-- Kalingaa...
I am no one special. Just a common man with common thoughts.
And I've led a common life. There are no monuments dedicated to me and my name will soon be forgotten.
But "Frankly, my dear, I don't give a damn"... Isss 'Gumnaami' mein bhi ek alag hi mazaa hai :) !!!

And who know what lies ahead in future....

- Kalingaa...
If she is single, you have the whole world to compete with.

If she is committed, you at least know whom to compete with...!!!

So figure out that whether you need a truck load of AK-47s or a sword ???

Awesome Oath....

Watched episode 615 of "Grey's Anatomy" and this awesome & moving pledge...
I solemnly pledge to consecrate my life to the service of humanity. I will give to my teachers the respect and gratitude that is their due. I will practice my profession with conscience and dignity. The health of my patients will be my number one consideration. I will respect the secrets that are confided in me, even after my patient has died. I will maintain by all the means in my power, the honor and the noble traditions of the medical profession. My colleagues will be my sisters and brothers. I will not permit considerations of age, disease or disability, creed, ethnic origin, gender, race, political affiliation, nationality, sexual orientation, social standing or any other fact to intervene between my duty and my patient. I will maintain the utmost respect for human life. I will not use my medical knowledge to violate human rights and civil liberties, even under threat. I make these promises solemnly, freely and upon my honor.
- Kalingaa...

Dafan Kardo Hamein...

शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
शाम से आँख में नमी सी है

दफ़न करदो हमें के कुछ साँस मिले
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है

वक़्त रुकता नहीं कहीं टिक कर
इसकी आदत भी आदमी सी है
इस की आदत भी आदमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है

कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी एक तस्वीर लाजमी सी है
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
-- Kalingaa...

Chuck Lorre Productions #337

Whenever I've gone through tough times, well-meaning people have told me that God/the universe does not give us more than we can handle. Well, I've been going through a tough time recently, and sure enough, that old saying has been tossed my way on several morose occasions. After some careful consideration, I've decided it's bull$#*!. As an aphorism, it only makes sense in hindsight - after you've managed to crawl from the wreckage of whatever calamity that God/the universe decided to toss your way. No one ever uses it to comfort someone who's been hit by a bus or turned into a puddle of goo by flesh-eating bacteria (although in the right circumstance, that could be a hoot). Another thing I hear a lot is, "this too shall pass." Again, I know these are words meant to reassure, but somehow they always leave me feeling that heartbreak, rage and grief are going to come shooting out of me like kidney stones through an inflamed urethra. For someone in crisis, I think a more accurate and helpful assessment of reality would be, "Love, sex, food, friendship, art, play, beauty and the simple pleasure of a cup of tea are all well and good, but never forget that God/the universe is determined to kill you by whatever means necessary." Consider trying that next time you're called on to do some consoling. If you're feeling impish, you might also try, "According to the rules of comedy, your suffering will be funny after an undetermined length of time. Maybe not while you're having your gangrenous leg sawed off, watching your home burn down or learning how to be intimate with your cellmate, but, in the big scheme of things, soon."

Incompleteness (अधूरापन)....

बात बात में उनका बेबाक कुछ बात कह जाना....
वो कहते कहते भी अपना राज़ छुपा जाना....

आने से उनके हर चिराग का दहक के जल जाना....
फिर भी हमारे घर में कुछ अंधेरे कोनों का रह जाना....

वो अशोक का जीत लेना पूरा हिंद अपने शौर्य से....
फिर भी कलिंग के खंडहरों से अपना गरूर हार जाना....

to be continued as there is no way to complete the thoughts
-- Kalingaa...

Mumbai Blasts

Few thoughts...
आदमी ही हर रोज़ आदमी को मारता है... जीत किसी को होती नहीं, हर रोज़ आदमी हारता है... #MumbaiBlasts

No Loss can be compensated but Justice has to be delivered... #MumbaiBlast

Best to help the victims is to elect the right representatives at every level who can take the right measures #RIP #MumbaiBlast

#RIP #MumbaiBlastVictims .... When we will stand upto the terror...
-- Kalingaa...

Running...

A thought shared over facebook:
Every morning in Africa a gazelle wakes up. It knows it must run faster than the fastest lion or it will be killed. Every morning a lion wakes up. It knows it must run faster than the slowest gazelle or it will starve to death. It doesn’t matter whether you are a lion or a gazelle. When the sun comes up, you better start running.
But it is required to run if you are not into the game of race.. what if you are not a hunter or even have a compassion for fight like vultures.... So what if it never was meant to be... OR was it but we couldn't see it...

-- Kalingaa...

Baawra Man (बावरा मन और बंजारे सपने)

This song has been the inspiration for a long time and best describes my thoughts, atleast as of now.
बावरा मन देखने चला एक सपना
बावरा मन देखने चला एक सपना

बावरे से मन की देखो बावरी हैं बातें
बावरे से मन की देखो बावरी हैं बातें
बावरी सी धड़कने हैं, बावरी हैं साँसें
बावरी सी करवटों से निंदिया दूर भागे
बावरे से नैन चाहे, बावरे झरोखों से, बावरे नज़रों को ताकना.
बावरा मन देखने चला एक सपना

बावरे से इस जहाँ में बावरा एक साथ हो
इस सयानी भीड़ में बस हाथों में तेरा हाथ हो
बावरी सी धुन हो कोई, बावरा एक राग हो
बावरी सी धुन हो कोई, बावरा एक राग हो
बावरे से पैर चाहें, बावरों तरानों के बावरे से बोल पे थिरकना.
बावरा मन देखने चला एक सपना

बावरा सा हो अंधेरा, बावरी खामोशियाँ
बावरा सा हो अंधेरा, बावरी खामोशियाँ
थरथरती लौ हो मद्धम, बावरी मदहोशियाँ
बावरा एक घूँघटा चाहे, हौले हौले बिन बताए, बावरे से मुखड़े से सरकना,
बावरा मन देखने चला एक सपना
-- Kalingaa...

देखें कौन आता है ये फ़र्ज़ बजा लाने को....

On the ongoing 'India against Corruption' campaign...

हम भी आराम उठा सकते थे घर पर रह कर,
हमको भी पाला था माँ-बाप ने दुःख सह-सह कर ,
वक्ते-रुख्सत उन्हें इतना भी न आये कह कर,
गोद में अश्क जो टपकें कभी रुख से बह कर ,
तिफ्ल उनको ही समझ लेना जी बहलाने को !

अपनी किस्मत में अजल ही से सितम रक्खा था,
रंज रक्खा था मेहन रक्खी थी गम रक्खा था ,
किसको परवाह थी और किसमें ये दम रक्खा था,
हमने जब वादी-ए-ग़ुरबत में क़दम रक्खा था ,
दूर तक याद-ए-वतन आई थी समझाने को !

अपना कुछ गम नहीं लेकिन ए ख़याल आता है,
मादरे-हिन्द पे कब तक ये जवाल आता है ,
कौमी-आज़ादी का कब हिन्द पे साल आता है,
कौम अपनी पे तो रह-रह के मलाल आता है ,
मुन्तजिर रहते हैं हम खाक में मिल जाने को !

नौजवानों! जो तबीयत में तुम्हारी खटके,
याद कर लेना कभी हमको भी भूले भटके ,
आपके अज्वे-वदन होवें जुदा कट-कट के,
और सद-चाक हो माता का कलेजा फटके ,
पर न माथे पे शिकन आये कसम खाने को !

एक परवाने का बहता है लहू नस-नस में,
अब तो खा बैठे हैं चित्तौड़ के गढ़ की कसमें ,
सरफ़रोशी की अदा होती हैं यूँ ही रस्में,
भाई खंजर से गले मिलते हैं सब आपस में ,
बहने तैयार चिताओं से लिपट जाने को !

सर फ़िदा करते हैं कुरबान जिगर करते हैं,
पास जो कुछ है वो माता की नजर करते हैं ,
खाना वीरान कहाँ देखिये घर करते हैं!
खुश रहो अहले-वतन! हम तो सफ़र करते हैं ,
जा के आबाद करेंगे किसी वीराने को !

नौजवानो ! यही मौका है उठो खुल खेलो,
खिदमते-कौम में जो आये वला सब झेलो ,
देश के वास्ते सब अपनी जबानी दे दो ,
फिर मिलेंगी न ये माता की दुआएँ ले लो ,
देखें कौन आता है ये फ़र्ज़ बजा लाने को

---Pdt .Ram Prasad Bismil

Taqdeer ka Fasana...

तक़दीर का फसाना जाकर किसे सुनाएँ
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।

सांसों में आज मेरे तूफ़ान उठ रहे हैं
शहनाईयों से कह दो कहीं और जाकर गायें
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।

मतवाले चाँद सूरज, तेरा उठायें डोला
तुझको खुशी की परियां घर तेरे लेके जाएँ
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।

तुम तो रहो सलामत, सेहरा तुम्हें मुबारक
मेरा हरेक आँसू देने लगा दुआएँ
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।

-- हसरत जयपुरी

Dil Ke Jharokhe Mein....

Questions were different but noone realized it... What was thought of us was not what was the truth...
दिलके झरोखे में तुझको बिठाकर....
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर....
रखूँगा मैं दिल के पास....
मत हो मेरी जान उदास....

कल तेरे जलवे पराए भी होंगे
लेकिन झलक मेरे ख्वाबों में होगी
फूलों की डोली में होगी तू रुखसत
लेकिन महक मेरी साँसों में होगी
दिलके झरोखे में तुझको बिठाकर....
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर....

अब भी तेरे सुर्ख होंठों के प्याले
मेरे तसवउर में साक़ी बने है
अब भी तेरी ज़ुलफ के मस्त साए
बिरहा की धूप में साथी बने है
दिलके झरोखे में तुझको बिठाकर....
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर....

मेरी मोहब्बत को ठुकरा दे चाहे
मैं कोई तुझसे ना शिकवा करूँगा
आँखों में रहती हैं तस्वीर तेरी
सारी उमर तेरी पूजा करूँगा
दिलके झरोखे में तुझको बिठाकर....
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर....
रखूँगा मैं दिल के पास....
मत हो मेरी जान उदास....
-- Kalingaa...