DRUG DEALERS | SOFTWARE DEVELOPERS |
Refer to their clients as "users." | Refer to their clients as "users." |
"The first one's free!" | "Download a free trial version..." |
Have important South-East Asian connections (to help move the stuff.) | Have important South-East Asian connections (to help debug the stuff) |
Realize that there's tons of cash in the 14 to 25-year-old market. | Realize that there's tons of cash in the 14 to 25-year-old market. |
Your clients really like your stuff when it works. When it doesn't work they want to kill you. | Your clients really like your stuff when it works. When it doesn't work they want to kill you. |
Job is assisted by the industry producing newer, more potent products. | Job is assisted by the industry producing newer, more potent products. |
When things go wrong, a "fix" is just a phone call away, but may be expensive. | When things go wrong, a "fix" is just a phone call away, but may be expensive. |
Alot of successful people getting rich in the industry while still teenagers. | Alot of successful people getting rich in the industry while still teenagers. |
Their product causes unhealthy addictions. | Doom. Quake. SimCity. Duke Nukem 3D. 'Nuff said. |
Do your job well, and you can sleep with sexy movie stars who depend on you. | Damn! Damn! DAMN!!! |
Strange jargon:"Stick" "Rock" "Wrap" "E" "Stash" "Drive by" "Hit (LSD)" "Source" "The Pigs" | Strange jargon:"SCSI" "RTMF" "Packet" "C" "Cache" "CTRL ALT DEL" "Hit (WWW)" "Source code" "Microsoft" |
Drug Dealers Vs Software Developers
Udaan...
From Udaan - the movie:
जो लहरों से आगे नज़र देख पाती तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ
वो आवाज़ तुमको भी जो भेद जाती तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ
जिद का तुम्हारे जो पर्दा सरकता तो खिडकियों से आगे भी तुम देख पाते
आँखों से आदतों की जो पलकें हटाते तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ
मेरी तरह खुद पर होता ज़रा भरोसा तो कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते
रंग मेरी आँखों का बांटते ज़रा सा तो कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते
नशा आसमान का जो चूमता तुम्हें भी, हसरतें तुम्हारी नया जन्म पातीं
खुद दुसरे जनम में मेरी उड़ान छूने कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते
ज़िन्दगी ये तो नहीं, तुझको सँवारा ही न हो
ज़िन्दगी ये तो नहीं, तुझको सँवारा ही न हो
कुछ न कुछ हमने तिरा क़र्ज़ उतारा ही न हो
कू-ए-क़ातिल की बड़ी धूम है चलकर देखें
क्या ख़बर, कूचा-ए-दिलदार से प्यारा ही न हो
दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी
चौंक उठता हूँ कहीं तूने पुकारा ही न हो
कभी पलकों पे चमकती है जो अश्कों की लकीर
सोचता हूँ तिरे आँचल का किनारा ही न हो
ज़िन्दगी एक ख़लिश दे के न रह जा मुझको
दर्द वो दे जो किसी तरह गवारा ही न हो
शर्म आती है कि उस शहर में हम हैं कि जहाँ
न मिले भीक तो लाखों का गुज़ारा ही न हो
- जाँ निसार अख़्तर
कुछ न कुछ हमने तिरा क़र्ज़ उतारा ही न हो
कू-ए-क़ातिल की बड़ी धूम है चलकर देखें
क्या ख़बर, कूचा-ए-दिलदार से प्यारा ही न हो
दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी
चौंक उठता हूँ कहीं तूने पुकारा ही न हो
कभी पलकों पे चमकती है जो अश्कों की लकीर
सोचता हूँ तिरे आँचल का किनारा ही न हो
ज़िन्दगी एक ख़लिश दे के न रह जा मुझको
दर्द वो दे जो किसी तरह गवारा ही न हो
शर्म आती है कि उस शहर में हम हैं कि जहाँ
न मिले भीक तो लाखों का गुज़ारा ही न हो
- जाँ निसार अख़्तर
-- Kalingaa...
क्या ग़रज़ लाख ख़ुदाई में हों
क्या ग़रज़ लाख ख़ुदाई में हों दौलत वाले
उनका बन्दा हूँ जो बन्दे हैं मुहब्बत वाले
गए जन्नत में अगर सोज़े महब्बत वाले
तो ये जानो रहे दोज़ख़ ही में जन्नत वाले
न सितम का कभी शिकवा न करम की ख़्वाहिश
देख तो हम भी हैं क्या सब्र-ओ-क़नाअ़त वाले
नाज़ है गुल को नज़ाक़त पै चमन में ऐ ‘ज़ौक़’
इसने देखे ही नहीं नाज़-ओ-नज़ाक़त वाले
उनका बन्दा हूँ जो बन्दे हैं मुहब्बत वाले
गए जन्नत में अगर सोज़े महब्बत वाले
तो ये जानो रहे दोज़ख़ ही में जन्नत वाले
न सितम का कभी शिकवा न करम की ख़्वाहिश
देख तो हम भी हैं क्या सब्र-ओ-क़नाअ़त वाले
नाज़ है गुल को नज़ाक़त पै चमन में ऐ ‘ज़ौक़’
इसने देखे ही नहीं नाज़-ओ-नज़ाक़त वाले
-- Kalingaa...
Recession Updates
- Ali Baba and the forty thieves are now Ali Baba and the thirty thieves. Ten were laid off.
- Batman and Robin are now Batman and Raman. Batman fired Robin and hired Raman in Bengaluru because Raman was willing to work twice the hours at the same rate
- Iron man now "air-pooling" with Superman to save fuel costs.
- Women finally marrying for love, and not money
- Q: With the current market turmoil, what's the easiest way tomake a small fortune? A: Start off with a large one.
- The credit crunch is getting bad isn't it? I mean, I let my brother borrow $10 a couple of weeks back, it turns out I'm now America's third biggest lender.
- Q: Why have Dubai real estate agents stopped looking out of the window in the morning? A: Because otherwise they'd have nothing to do in the afternoon.
- Q: What's the difference between an American and a Zimbabwean? A: In a few weeks, nothing.
- Dow Jones is re-branded as "Down Jones".
-- Kalingaa...
Subscribe to:
Posts (Atom)