Something which hits instantly...
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दोMovie : Hum Hain Rahi Pyaar Ke
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैने खोई है
चैन जितना भी मैने खोया है
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
एक मासूम दिल है और सितम हैं कितने
इस मुहब्बत के सिवा और भी गम हैं कितने
मेरे इश्क़ का इम्तहान यूँ ना लो
तुम्हें है क़सम मेरी जान यूँ ना लो
ख्वाब जितने भी मैंने देखे हैं
याद जितना किया है मैंने तुझे
वो मेरे ख्वाब मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
ये मेरी भूल थी जो मैने तुझे प्यार किया
ना मिलने वाले मुहब्बत का इंतज़ार है
ये क्या रंग लाई है मेरी वफ़ा
मिली है मुझे किस लिए ये सज़ा
तेरी चाहत की प्यास थी मुझको
तुझको पाने की थी उम्मीद मुझे
वो मेरी प्यास वो उम्मीद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैने खोई है
चैन जितना भी मैने खोया है
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
वो मेरे ख्वाब मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी प्यास वो उम्मीद मुझे लौटा दो!
-- Kalingaa...