Something I wrote for my Wedding Invite...
-- Kalingaa...
ज़िंदगी एकतरफ़ा मोहब्बत का किस्सा,
साथ मेरे हमसफ़र ये भी प्रेमग्रंथ बन जाएगा....
ज़िंदगी तन्हा शब्दों का एक समा सा,
इस पावन मौके पे ये भी शहनाई सा बजेगा....
ज़िंदगी लम्हों, पलों की अनगिनत कतार,
इस फागुन ये भी ज़न्नत सा साज जाएगा...
ज़िंदगी बदरंग तस्वीरों का हुज़ूम बिना उनके रंग के,
आपके आने से ये भी एक खूबसूरत ख्वाब सच हो पाएगा....
आपका सान्निध्य इस उल्लास में अनगिनत नये आयाम दे जाएगा...
-- Kalingaa...
No comments:
Post a Comment