DRUG DEALERS | SOFTWARE DEVELOPERS |
Refer to their clients as "users." | Refer to their clients as "users." |
"The first one's free!" | "Download a free trial version..." |
Have important South-East Asian connections (to help move the stuff.) | Have important South-East Asian connections (to help debug the stuff) |
Realize that there's tons of cash in the 14 to 25-year-old market. | Realize that there's tons of cash in the 14 to 25-year-old market. |
Your clients really like your stuff when it works. When it doesn't work they want to kill you. | Your clients really like your stuff when it works. When it doesn't work they want to kill you. |
Job is assisted by the industry producing newer, more potent products. | Job is assisted by the industry producing newer, more potent products. |
When things go wrong, a "fix" is just a phone call away, but may be expensive. | When things go wrong, a "fix" is just a phone call away, but may be expensive. |
Alot of successful people getting rich in the industry while still teenagers. | Alot of successful people getting rich in the industry while still teenagers. |
Their product causes unhealthy addictions. | Doom. Quake. SimCity. Duke Nukem 3D. 'Nuff said. |
Do your job well, and you can sleep with sexy movie stars who depend on you. | Damn! Damn! DAMN!!! |
Strange jargon:"Stick" "Rock" "Wrap" "E" "Stash" "Drive by" "Hit (LSD)" "Source" "The Pigs" | Strange jargon:"SCSI" "RTMF" "Packet" "C" "Cache" "CTRL ALT DEL" "Hit (WWW)" "Source code" "Microsoft" |
Drug Dealers Vs Software Developers
Udaan...
From Udaan - the movie:
जो लहरों से आगे नज़र देख पाती तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ
वो आवाज़ तुमको भी जो भेद जाती तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ
जिद का तुम्हारे जो पर्दा सरकता तो खिडकियों से आगे भी तुम देख पाते
आँखों से आदतों की जो पलकें हटाते तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूँ
मेरी तरह खुद पर होता ज़रा भरोसा तो कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते
रंग मेरी आँखों का बांटते ज़रा सा तो कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते
नशा आसमान का जो चूमता तुम्हें भी, हसरतें तुम्हारी नया जन्म पातीं
खुद दुसरे जनम में मेरी उड़ान छूने कुछ दूर तुम भी साथ-साथ आते
ज़िन्दगी ये तो नहीं, तुझको सँवारा ही न हो
ज़िन्दगी ये तो नहीं, तुझको सँवारा ही न हो
कुछ न कुछ हमने तिरा क़र्ज़ उतारा ही न हो
कू-ए-क़ातिल की बड़ी धूम है चलकर देखें
क्या ख़बर, कूचा-ए-दिलदार से प्यारा ही न हो
दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी
चौंक उठता हूँ कहीं तूने पुकारा ही न हो
कभी पलकों पे चमकती है जो अश्कों की लकीर
सोचता हूँ तिरे आँचल का किनारा ही न हो
ज़िन्दगी एक ख़लिश दे के न रह जा मुझको
दर्द वो दे जो किसी तरह गवारा ही न हो
शर्म आती है कि उस शहर में हम हैं कि जहाँ
न मिले भीक तो लाखों का गुज़ारा ही न हो
- जाँ निसार अख़्तर
कुछ न कुछ हमने तिरा क़र्ज़ उतारा ही न हो
कू-ए-क़ातिल की बड़ी धूम है चलकर देखें
क्या ख़बर, कूचा-ए-दिलदार से प्यारा ही न हो
दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी
चौंक उठता हूँ कहीं तूने पुकारा ही न हो
कभी पलकों पे चमकती है जो अश्कों की लकीर
सोचता हूँ तिरे आँचल का किनारा ही न हो
ज़िन्दगी एक ख़लिश दे के न रह जा मुझको
दर्द वो दे जो किसी तरह गवारा ही न हो
शर्म आती है कि उस शहर में हम हैं कि जहाँ
न मिले भीक तो लाखों का गुज़ारा ही न हो
- जाँ निसार अख़्तर
-- Kalingaa...
क्या ग़रज़ लाख ख़ुदाई में हों
क्या ग़रज़ लाख ख़ुदाई में हों दौलत वाले
उनका बन्दा हूँ जो बन्दे हैं मुहब्बत वाले
गए जन्नत में अगर सोज़े महब्बत वाले
तो ये जानो रहे दोज़ख़ ही में जन्नत वाले
न सितम का कभी शिकवा न करम की ख़्वाहिश
देख तो हम भी हैं क्या सब्र-ओ-क़नाअ़त वाले
नाज़ है गुल को नज़ाक़त पै चमन में ऐ ‘ज़ौक़’
इसने देखे ही नहीं नाज़-ओ-नज़ाक़त वाले
उनका बन्दा हूँ जो बन्दे हैं मुहब्बत वाले
गए जन्नत में अगर सोज़े महब्बत वाले
तो ये जानो रहे दोज़ख़ ही में जन्नत वाले
न सितम का कभी शिकवा न करम की ख़्वाहिश
देख तो हम भी हैं क्या सब्र-ओ-क़नाअ़त वाले
नाज़ है गुल को नज़ाक़त पै चमन में ऐ ‘ज़ौक़’
इसने देखे ही नहीं नाज़-ओ-नज़ाक़त वाले
-- Kalingaa...
Recession Updates
- Ali Baba and the forty thieves are now Ali Baba and the thirty thieves. Ten were laid off.
- Batman and Robin are now Batman and Raman. Batman fired Robin and hired Raman in Bengaluru because Raman was willing to work twice the hours at the same rate
- Iron man now "air-pooling" with Superman to save fuel costs.
- Women finally marrying for love, and not money
- Q: With the current market turmoil, what's the easiest way tomake a small fortune? A: Start off with a large one.
- The credit crunch is getting bad isn't it? I mean, I let my brother borrow $10 a couple of weeks back, it turns out I'm now America's third biggest lender.
- Q: Why have Dubai real estate agents stopped looking out of the window in the morning? A: Because otherwise they'd have nothing to do in the afternoon.
- Q: What's the difference between an American and a Zimbabwean? A: In a few weeks, nothing.
- Dow Jones is re-branded as "Down Jones".
-- Kalingaa...
Tumko Dekha To Yeh Khayaal Aaya
tum ko dekha to ye khayaal aaya
When I saw you this thought came to me
zindagi dhoop tum ghana saaya
Life is like a hot sun and you are the soothing shade
tum ko dekha to ye khayaal aaya
When I saw you this thought came to me
zindagi dhoop tum ghana saaya
Life is like a hot sun and you are the soothing shade
tum ko dekha to ye khayaal aaya
When I saw you this thought came to me
aaj phir dil ne ik tamanna ki
Today again my heart wished for something
aaj phir dil ko humne samjhaaya
Today again I had to mollify my heart (Sometimes the heart does not get its desires)
zindagi dhoop tum ghana saaya
Life is like a hot sun and you are the soothing shade
tum ko dekha to ye khayaal aaya
When I saw you this thought came to me
tum chale jaaoge to sochenge
When you leave then I shall ponder over it
humne kya khoya humne kya paaya
What did I lose (by your leaving) what did I gained (by spending those moments with you)
zindagi dhoop tum ghana saaya
Life is like a hot sun and you are the soothing shade
tum ko dekha to ye khayaal aaya
When I saw you this thought came to me
hum jise gunguna nahin sakte
The song that I am even forbidden to hum
waqt ne aisa geet kyun gaaya
Why did fate bring and sang that song for me?
zindagi dhoop tum ghana saaya
Life is like a hot sun and you are the soothing shade
tum ko dekha to ye khayaal aaya
When I saw you this thought came to me
-- Kalingaa...
Ajeeb Aadmi Tha Woh...
अजीब आदमी था वो....-- Kalingaa...
मोहब्बातों का गीत था
बग़ावतों का राग था
कभी वो सिर्फ़ फूल था
कभी वो सिर्फ़ आग था
अजीब आदमी था वो...
वो मुफ़लिसों से कहता था
कि दिन बदल भी सकते हैं
वो जाबिरों से कहता था
तुम्हारे सर पे सोने के जो ताज हैं
कभी पिघल भी सकते हैं
वो बंदिशों से कहता था
मैं तुमको तोड़ सकता हूँ
सहूलतों से कहता था
मैं तुमको छोड़ सकता हूँ
हवाओं से वो कहता था
मैं तुमको मोड़ सकता हूँ
वो ख्वाब से यह कहता था
के तुझको सच करूँगा मैं
वो आरज़ू से कहता था
मैं तेरा हमसफ़र हूँ
तेरे साथ ही चलूँगा मैं
तू चाहे जितनी डोर भी बनले अपनी मंज़िलें
कभी नहीं ताकूँगा मैं
वो ज़िंदगी से कहता था
कि तुझको मैं सजाऊंगा
तू मुझसे चाँद माँग ले
मैं चाँद लेके आऊंगा
वो आदमी से कहता था
कि आदमी से प्यार कर
उजाड़ रही हैं यह ज़मीन
कुछ इस का अब श्रंगार कर
अजीब आदमी था वो...
वो ज़िंदगी के सारे गम तमाम दुख
हर इक सितम से कहता था
मैं तुमसे जीत जाऊँगा
कि तुमको तो मिटा ही देगा एक रोज़ आदमी
भुला ही देगा यह जहाँ
मेरी अलग है दास्तान
वो आँखें जिनमें है सकत
वो होंठ जिन पे लफ्ज़ हैं
रहूँगा इनके दरमियाँ
कि जब मैं बीत जाऊँगा
अजीब आदमी था वो......
by Javed Akhtar
in remembrance of Kaifi Azmi
Go get some life....
You're born into this world alone
It's nothing really to bemoan
You'd waste your time to grieve it
You spend your life careening through
The happy and the sad
Until you finally know what's true:
There's much less good than bad
You make your way through gloom and pain
You try your best and fail
You suffer through the fog and rain
You sputter and you flail
You hurt and you are hurt in turn
You suffer and you sigh
You cry but never really learn
And soon enough you die
Existence is a sad buffet
Until it's finally done
But still, it's nice out there today
Go get some fucking life, bloody life....
-- Kalingaa...
Jugni - Saheb Biwi aur Gangster
Jugni jugni jugni jugni jugni jugni jugni jugni……..Jugni dum sahib da bhardiPar eh pyar yaar nu kardi oye..Jugni dum sahib da bhardiPar eh pyar yaar nu kardi oye..Loko nahi gulami jardiHayeo baddal vangu vardi…Veer meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Hai meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Eh di fitrat vich teji ehEh jugni bari crazzy he………..Oye oye hoe hoeJugni jugni jugni jugni jugni jugni jugni jugni……..Jugni tera lakk unatiLayi dekh husan de hatti oyeJugni tera lakk unatiLayi dekh husan de hattiEh he pure nakhriyan patiiDesi daru de he matti oyeVeer meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Hai meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Eh jugni bhout sharmili heEh jugni machis de tilli he………..Oye oye hoe hoePundi pair pair te jaaloOh turdi badal-badal ke chalo oye…Pundi pair-pair te jaaloOh turdi badal-badal ke chalBanda mare na pusde haalHove shuru jad ehdi bhaal oyeVeer meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Hai meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Veer meriya ve jugni maghdi yeShatir naina nal thagde he………..Oye oye hoe hoeO Jugni jugni jugni jugni..O Jugni jugni jugni jugni..Akhan baran-boor bandukaJidar jave pendiya kookanAkhan baran-boor bandukaJidar jave pendiya kookanVadde vadde pat te shootanJhute nit isheq de jhutan oyeVeer meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Hai meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Eh jugni moor te khardi ehMunde dekh k honkee bharde he………..Oye oye hoe hoeJugni jugni jugni jugni jugni jugni jugni jugni……..Jidar jave pen patakeAsheq hoe firde kakeBaiyya eh tedhi akkh nal jhakeSabh nu jave rrag lada keJidar jave pen patakeAsheq hoe firde kakeBaiyya eh tedhi akkh nal jhakeSabh nu jave rrag lada keVeer meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Hai meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Veer meriya ve jugni hasdi ehEh naggan vangu dasde he………..Oye oye hoe hoeJugni jugni jugni jugni jugni jugni jugni jugni……..Ne jadd chare jattan de dhakkeRulde badshee te zakke oyeOh yeh pind mordi nakkeOh jugni vhondi firde khakkeVeer meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Hai meriya ve jugniO jugni jugni jugni jugni..Eh jugni bhout albeli ehManna de purani cheeli he………..Oye oye hoe hoeO jugni (oye)O jugni (oye)O jugni (oye)O jugni (oye….)
-- Kalingaa...
Maine Dil se Kaha (मैने दिल से कहा)
मैने दिल से कहा, ढूँढ लाना खुशी
नासमझ लाया गम, तो यह गम ही सही
मैने दिल से कहा, ढूँढ लाना खुशी
नासमझ लाया गम, तो यह गम ही सही
मैने दिल से कहा ढूँढ लाना खुशी
बेचारा कहाँ जानता था
खलिश है यह क्या खाला है
शहर भर की खुशी से
यह दर्द मेरा भला है
जश्न यह राज़ ना आए
मज़ा तो बस गम में आया है
मैने दिल से कहा, ढूँढ लाना खुशी
नासमझ लाया गम, तो यह गम ही सही
कभी है इश्क़ का उजाला
कभी है मौत का अंधेरा
बताओ कौन बसेरा होगा
मैं जोगी बनूँ या लुटेरा
कई चेहरे हैं इस दिल के
नाजाने कौनसा मेरा
मैने दिल से कहा ढूँढ लाना खुशी
नासमझ लाया गम, तो यह गम ही सही
हज़ारों ऐसे फ़ासले थे
जो तय करने चले थे
राहें मगर चल पड़ी थी
और पीछे हम रह गये थे
कदम दो चार चल पाए
किए फेरे तेरे मन के
मैने दिल से कहा, ढूँढ लाना खुशी
नासमझ लाया गम, तो यह गम ही सही
मैने दिल से कहा, ढूँढ लाना खुशी
नासमझ लाया गम, तो यह गम ही सही
-- Kalingaa...
Life is what it is....
जीना यहाँ, मारना यहाँ,
इसके सिवा जाना कहाँ
जी चाहे जब हमको आवाज़ दो
हम हैं वहीं, हम थे जहाँ,
अपने यहीं दोनो जहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ........
ये मेरा गीत, जीवन संगीत
कल भी कोई दोहराएगा
जग को हंसाने बहुरुपिया
रूप बदल फिर आएगा
स्वर्ग यहीं, नरक यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ......
कल खेल में हम हों ना हों
गर्दिश में तारे रहेंगे सदा
भूलेंगे हम, भूलोगे तुम
पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा
रहेंगे यहीं अपने निशान
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ ...
-- Kalingaa...
ग़ालिब Vs इकबाल Vs फैज़
ग़ालिब :
शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर ...
या वो जगह बता जहाँ पर खुदा नहीं ...
इकबाल :मस्जिद खुदा का घर है पीने की जगह नहीं ...
काफ़िर के दिल में जा वहां खुदा नहीं .....
फैज़ :
काफ़िर के दिल से आया हूँ ये देख कर ...
खुदा वहां मौजूद है लेकिन उसे पता नहीं ..
-- Kalingaa...
एक ग़म
हर एक रूह में एक ग़म छुपा लगे है मुझे
ये ज़िन्दगी तो कोई बद-दुआ लगे है मुझे
जो आँसू में कभी रात भीग जाती है
बहुत क़रीब वो आवाज़-ए-पा लगे है मुझे
मैं सो भी जाऊँ तो मेरी बंद आँखों में
तमाम रात कोई झाँकता लगे है मुझे
मैं जब भी उस के ख़यालों में खो सा जाता हूँ
वो ख़ुद भी बात करे तो बुरा लगे है मुझे
मैं सोचता था कि लौटूँगा अजनबी की तरह
ये मेरा गाओँ तो पहचाना सा लगे है मुझे
बिखर गया है कुछ इस तरह आदमी का वजूद
हर एक फ़र्द कोई सानेहा लगे है मुझे
-- जाँ निसार अख़्तर...
मेरे साकी (Mere Saaqi)...
The following came out from a facebook conversation between me and my friend...
आज दिल की रागों को जला दे साक़ी, ज़हर शराब में मिला दे साक़ी.....
इक ऐसा पिला के दूसरा ना मांगू, तड़पती रूह को सुला दे साक़ी....
नींद ऐसी हो की टूटे ना कभी, बेशक़ जिस्म को तड़पने दे साकी....
मेरे ख़यालों ने लूटा है मुझको, कम्बख़्त जहाँ को हिला दे साक़ी.....
या सोने दे मुझे और जागे सारा जहाँ, या सोए सारा जहाँ, जागने दे मुझे साकी....
गम के मारों को बोतल से पीने दे... आज प्याले और पैमाने भुला दे साकी.....
जी जी के बुरा हाल हुआ साकी, मुझे तू अब मारना सीखा दे आए साकी....
जो कुछ सीखा हमने वो सब भूलना है... ज़िंदगी का नया ही सबक कोई बतला दे साकी....
सबा को छोड़, तू मंज़िल को छोड़... बस दिल को बहलना सीखा दे साकी....
रहने दे गीता क़ुरान का इल्म... दिल का राज़ छुपाना सीखा दे साकी.....
याद रखूँगा तो मार ही जाऊँगा, तू मुझे सब भूलना सीखा दे साकी....
और कुछ ना बन पाए तुझसे तो जाने दे, तू मुझे बस सोना सीखा दे आए साकी....
मैं चला भी जाऊं इस मयकदे से तेरे, मेरी जगह किसी और दिलजले को पीला दे साकी...
कुछ कम सा होता जाता है, ला मेरे अश्क इसमे मिला दे साकी....
-- Kalingaa & a dear friend...
Bhula Diya....
कभी आयतो में पढ़ा तुझे, कभी हरफ़ हरफ़ लिखा तुझे
कभी दिल से तुझको पुकार के, कोई शेर अपना कोई सुना दिया
भुला दिया, भुला दिया, तेरे इश्क़ में खुद को भुला दिया
यह अजीब इश्क़ के खेल है, जहाँ लज़्जतों में कमी नहीं
कभी मैने तुझको हंसा दिया, कभी तूने मुझको रुला दिया
भुला दिया, भुला दिया, तेरे इश्क़ में खुद को भुला दिया
बेखुदी में मज़ा आ रहा है बड़ा, दिल तबाह है तो क्या
बेखुदी में मज़ा आ रहा है बड़ा, दिल तबाह है तो क्या
तेरी राह से जो निकल गये, वो दीवाने बनके मचल गये
कभी हमने की तेरी आरज़ू, तो बता दे यह क्या गुनाह किया
भुला दिया, भुला दिया, तेरे इश्क़ में खुद को भुला दिया
कभी आयतो में पढ़ा तुझे, कभी हरफ़ हरफ़ लिखा तुझे
कभी दिल से तुझको पुकार के, कोई शेर अपना कोई सुना दिया
भुला दिया, भुला दिया, तेरे इश्क़ में खुद को भुला दिया
-- Kalingaa...
Hatak (Strong Pull)...
आले भरवा दो मेरे आँखों के-- Kalingaa...
बंद करवा के उनपे ताले लगवा दो
जिस्म के जुम्बईशों पे तुमने पहले ही
तुमने अहकाम बाँध रखे हैं
मेरी आवाज़ रेंग कर निकलती है
ठाँक कर जिस्म भारी पर, तुम दर दरिचों पे पहरे रखते हो
फ़िक्र रहती है रात दिन तुमको कोई सामान चोरी ना करले
एक छोटा सा काम और कर दो
अपनी उंगली डुबो कर रोगन में
तुम मेरे जिस्म पेर लिख दो
इसके जोला हुकूक अब तुम्हारे हैं
इसके जोला हुकूक अब तुम्हारे हैं
इसके सारे हक़ अब तुम्हारे हैं
Recited by Neha Dhupia in 'Dua Kahaniyan'
Khudkhushi (खुदखुशी)....
बस एक लम्हे का झगड़ा था-- Kalingaa...
दर-ओ-दीवार पे ऐसे छनके से गिरी आवाज़
जैसे काँच गिरता है
हर एक शय मे कई उड़ती हुई जलती हुई गिरजे...
नज़र मे, बात मे, लहजे मे, सोच और समझ के अंदर....
लहू होना था एक रिश्ते का
सो वो हो गया उस दिन
उसी आवाज़ के टुकड़े उठाके फर्श से उस शब
किसी ने काटली नब्ज़े
ना की आवाज़ तक कुछ भी
कि कोई जाग ना जाए
बस..एक लम्हे का झगड़ा था
बस..एक लम्हे का झगड़ा था
Recited by Dia Mirza in 'Dua Kahaniyan'
तेरे भूले हुये ग़म.....
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं
इक इक कर के हुये जाते हैं तारे रौशन
मेरी मन्ज़िल की तरफ़ तेरे क़दम आते हैं
रक़्स-ए-मय तेज़ करो, साज़ की लय तेज़ करो
सू-ए-मैख़ाना सफ़ीरान-ए-हरम आते हैं
कुछ हमीं को नहीं एहसान उठाने का दिमाग
वो तो जब आते हैं माइल-ब-करम आते हैं
और कुछ देर न गुज़रे शब-ए-फ़ुर्क़त से कहो
दिल भी कम दुखता है वो याद भी कम आते हैं
-- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Aaj Dil Ki Ragon Ko Jalaa De Saqi.....
आज दिल की रागों को जला दे साक़ी
ज़हर शराब में मिला दे साक़ी
इक ऐसा पिला के दूसरा ना मांगू
तड़पती रूह को सुला दे साक़ी
प्यासा लौटा हूँ बाज़म-ए-हुस्न से
थोड़ी आँखों से पीला दे साक़ी
मेरे ख़यालों ने लूटा है मुझको
कम्बख़्त जहाँ को हिला दे साक़ी
गम के मारे हैं बोतल से पिएँगे
तू प्याला-ओ-सागर भुला दे साक़ी
तेरे सर की बलाएँ लेगा मयकश
मेरा यार मुझसे मिला दे साक़ी
-- Kalingaa...
Aj Aakhan Waris Shah Nu....
From one of most celebrated writer 'Amrita Pritam' to a legend 'Waris Shah'
aj aakhan waaris shah nu kiton qabran vichon bol!
I say to Waris Shah today, speak from your grave
te aj kitab-e-ishq da koi agla varka phol!
And add a new page to your book of love
ik roi si dhii punjab di tu likh-likh mare vain
Once one daughter of Punjab wept, and you wrote your long saga;
aj lakkhan dheeyan rondian tainu waaris shah noon kahan
Today thousands weep, calling to you Waris Shah
uth darmandan dia dardia uth tak apna punjaab!
Arise, o friend of the afflicted; arise and see the state of Punjab,
aj bele laashaan vichan te lahu di bhari chenaab!
Corpses strewn on fields, and the Chenaab flowing with much blood.
kise ne panja paanian vich ditti zahir rala!
Someone filled the five rivers with poison,
te unhaan paanian dharat nu ditta paani laa!
And this same water now irrigates our soil.
jitthe vajdii phuk pyaar di ve oh vanjhli gayi guaach
Where was lost the flute, where the songs of love sounded?
ranjhe de sab veer aj bhul gaye usdi jaach
And all Ranjha’s brothers forgotten to play the flute.
dharti te lahu vasiya, qabran payiyan chon
Blood has rained on the soil, graves are oozing with blood,
preet diyan shahazadian aj vich mazaaran ron
The princesses of love cry their hearts out in the graveyards.
aj sab ‘qaido’ ban gaye, husn ishq de chor
Today all the Quaido’ns have become the thieves of love and beauty,
aj kithon liaaiie labh ke waaris shah ik hor
Where can we find another one like Waris Shah?
aj aakhan waaris shah noon kiton qabran vichon bol!
Waris Shah! I say to you, speak from your grave
te aj kitab-e-ishq da koi agla varka phol!
And add a new page to your book of love.
-- Kalingaa...
Funny Definitions...
Define a GIRL:
The one who before going out for a party puts on mascara, eye shadow, eye liner, lip-gloss, glitter, rouge, blush, kajal...Define a BOY:
Wears the best dress with heals,accessories, & still asks "over toh nai lag rha na"
Reply: "nai...sahi hai."
GIRL: "yar jaldi jaldi me kch kiya hi nai.. Socha simple hi rehne du.."
The one who before going to party calls his friend & asks: "Bhai, tu nahaa k aayega kya!"
Reply "chal saale! MERI SHADI THORI HAI"
Khatarnaak Dosti...
Main ghar der se pahuncha to Dad ne pucha: "Kahan tha tu?"
Maine kaha: "Friend ke yahan tha."
Dad ne mere hi saamne mere 10 doston ko call kiya.
4 ne kaha: "Haan Uncle, Yahin par tha."
2 ne kaha: "Abhi just nikla hai."
3 ne kaha: "Yahin hai Uncle, Padh raha hai, Phone du kya?"
1 ne to hadh hi kar di, kaha: "Haan Papa bolo kya hua"...!!!
-- Kalingaa...
Maine kaha: "Friend ke yahan tha."
Dad ne mere hi saamne mere 10 doston ko call kiya.
4 ne kaha: "Haan Uncle, Yahin par tha."
2 ne kaha: "Abhi just nikla hai."
3 ne kaha: "Yahin hai Uncle, Padh raha hai, Phone du kya?"
1 ne to hadh hi kar di, kaha: "Haan Papa bolo kya hua"...!!!
-- Kalingaa...
Chesire the Cat
Cheshire Puss, she began… ‘Would you tell me, please, which way I ought to go from here?’
‘That depends a good deal on where you want to get to,’ said the Cat.
‘I don’t much care where-’ said Alice.
‘Then it doesn’t matter which way you go,’ said the Cat
- so long as I get somewhere,’ Alice added as an explanation.
‘Oh, you are sure to do that,’ said the Cat, ‘if you only walk long enough.’
‘That depends a good deal on where you want to get to,’ said the Cat.
‘I don’t much care where-’ said Alice.
‘Then it doesn’t matter which way you go,’ said the Cat
- so long as I get somewhere,’ Alice added as an explanation.
‘Oh, you are sure to do that,’ said the Cat, ‘if you only walk long enough.’
(Alice in Wonderland by Lewis Carroll)
Hands we have never held…
Sun in the earth… sunflower
Bird in the air… rain
Eye within eye… daybreak
Streets we have never walked on
Windows we have never opened
Hands we have never held
Dreams we shall never… never see again
Lives we have never lived
Hopes we have never realized
Fires we have never lit
Loves we have never… never make again
Sun in the earth… sunflower
Bird in the air… rain
Eye within eye… daybreak
I hear those whispers again…
song from the movie “Hazaaron Khwaishein Aisi“
-- Kalingaa...
the foundation needs to move...
Very relevant for random noise-makers in current so called crusade against Corruption....
हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी
शर्त थी लेकिन कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए
- दुष्यंत कुमार
Jab Sheher Hamara So Gayo (तब शहर हमारा सोता है)...
An apt song (Movie : Gulaal) for current socio-political situation in India
आए एक वक़्त की बात बताए, एक वक़्त की,
जब शहर हमारा सो गयो थो, वो राज गजब की
चहुँ और, सब और दिशा से लाली छाई रे
जुगनी नाचे चुनर ओढ़े, खून नहाई रे
सब ओर गुलाल पुत गयो, सब ओरों में
सब ओर गुलाल पुत गयो, विपदा छाई रे
जिस रात गगन से खून की बारिश आई रे
जिस रात शहेर में खून की बारिश आई रे
जिस रात गगन से खून की बारिश आई रे
जिस रात शहेर में खून की बारिश आई रे
सराबोर हो गयो शहर और सराबोर हो गयी धरा
सराबोर हो गयो रे जत्था इंसानो का बड़ा बड़ा
सभी जगत यह पूछे था, जब इतना सब कुछ हो रियो थो
तो शहर हमारा काहे भाईसाब आँख मूंद के सो रियो थो
तो शहर यह बोलियो नींद गजब की ऐसी आई रे
जिस रात गगन से खून की बारिश आई रे
जिस रात शहेर में खून की बारिश आई रे
सन्नाटा वीराना खामोशी अंजानी
ज़िंदगी लेती है करवाते तूफ़ानी
घिरते है साए घनहरे से
रूखे बालों को बिखेरे से
बढ़ते है अंधेरे पिशाचों से
काँपे है जी उनके नाचो से
कहीं पे वो जूतो की खट खट है
कहीं पे अलावों की छट पट है
कहीं पे है झींगुर की आवाज़ें
कहीं पे वो नलके की टप टप है
कहीं पे वो काली सी खिड़की है
कहीं वो अंधेरी सी चिमनी है
कहीं हिलते पेड़ों का जत्था है
कहीं कुछ मुंदेरो पे रक्खा है
सुनसान गॅली के नुक्कड़ पे जो कोई कुत्ता चीख चीख कर रोता है
जब लैंप पोस्ट की गंदली पीली घुप रोशनी में कुछ कुछ सा होता है
जब कोई साया खुद को थोड़ा बचा बचा कर गुम सायो में खोता है
जब पूल के खंभो को गाड़ी का गर्म उजाला धीमे धीमे धोता है
तब शहर हमारा सोता है, तब शहर हमारा सोता है
तब शहर हमारा सोता है
तो मालूम तुमको, हाँ क्या क्या होता है
इधर जागती है लाशें, ज़िंदा हो मुर्दा
उधर ज़िंदगी खोता है, इधर चीखती है दहुआ
खैराती उस अस्पताल में बिफरी सी, आँख में उसके अगले ही पल
गरम माज़ का नरम लोथड़ा होता है,
इधर उठी हर टकरारें, जिस्मो के झटपट लेन देन में उँची सी,
उधर घाव से रिस्ते फूंको, डोर गुज़रती आखें देखे रूखी सी,
लेकिन उसको लेके रंग बिरंगे, मालों में गुण जाई, शोती है
नशे में डूबे सहन से ख़ूँख़ार चुटकुलो की पैदाइश होती है
अधनंगे जिस्मो की देखो, लिपि पटी से लगी नुमाइश होती है,
लार टपकते चेहरो को कुछ शैतानी करने की ख्वाहिश होती है,
वो पूछे है हैरान होकर ऐसा सब कुछ होता है कब,
वो बतालो तो उनको ऐसा तब तब तब तब होता है
तब शहर हमारा सोता है, तब शहर हमारा सोता है
तब शहर हमारा सोता है, तब शहर हमारा सोता है
-- Kalingaa...
Your Eyes (तुम्हारी आखें)...
दिल की हर बात बता देती हैं आखें
धड़कनों को जगा देती हैं आखें
दिल पे चलता नहीं है जादू चेहरों का कभी
दिल के हट ज़ज़्बात को छू लेती हैं आखें
वो हमसे हर शब्द हर बात छुपाने की खता करते हैं
हाल सारा उनके दिल का, बता देती हैं आखें
गम सदा रहता नहीं किसी के पास हमेशा
अश्क़ बनकर कभी छलका भी देती हैं आखें
आता है जब कोई अनदेखा अंजाना सा ख्वाबों में
एक सपने का आशियाना बसा लेती हैं आखें
मान भी लें की नींद आती है आखों के रास्ते
मगर इश्क़ में नींद उड़ा देती है हमारी आखें
शुक्र है खुदा का कि उसने इश्क़ की नेमत दी
अब जुदाई के दर्द और गम को भी संजोती हैं आखें
रूपाली के दिल की हर बात बता देती हैं आखें
कलिंग की धड़कनों को जगा देती हैं आखें
उनकी हर याद, हर कसक को दिखाती हैं आखें
-- Kalingaa...
The forgotten stanzas of Jana, Gana, Mana
Original Article on NDTV.com
-- Kalingaa...
Many of us do not know that our national anthem was only one of the five stanzas, composed and penned by Rabindranath Tagore. Below are the five stanzas in their entirety - the original Bengali version coming first; followed by its English translation.
Stanza 1:
Jano Gano Mano Adhinaayako Jayo Hey, Bhaarato Bhaagyo Bidhaataa
Oh! The ruler of the minds of people, Victory be to You, dispenser of the destiny of India!
Panjaabo Sindhu Gujaraato Maraathaa, Draabiro Utkalo Bango
Punjab, Sindh, Gujarat, Maharashtra, Dravida (South India), Orissa, and Bengal,
Bindhyo Himaachalo Jamunaa Gangaa, Uchchhalo Jalodhi Tarango
The Vindhya, the Himalayas, the Yamuna, the Ganges, and the oceans with foaming waves all around
Tabo Shubho Naamey Jaagey, Tabo Shubho Aashisho Maagey
Wake up listening to your auspicious name, ask for your auspicious blessings,
Gaahey Tabo Jayogaathaa
And sing to your glorious victory.
Jano Gano Mangalo Daayako, Jayo Hey Bhaarato Bhaagyo Bidhaataa
Oh! You who impart well being to the people! Victory be to you, dispenser of the destiny of India!
Jayo Hey, Jayo Hey, Jayo Hey, Jayo Jayo Jayo, Jayo Hey
Victory to you, Victory to you, Victory to you, Victory, victory, victory, victory to you!
Stanza 2:
Ohoroho Tobo Aahbaano Prachaarito,Shuni Tabo Udaaro Baani
Your call is announced continuously, we heed your gracious call
Hindu Bauddho Shikho Jaino,Parashiko Musholmaano Christaani
The Hindus, Buddhists, Sikhs, Jains, Parsis, Muslims and Christians,
Purabo Pashchimo Aashey,Tabo Singhaasano Paashey
The east and the west come, to the side of your throne
Premohaaro Hawye Gaanthaa
And weave the garland of love
Jano Gano Oikyo Bidhaayako Jayo Hey,Bhaarato Bhaagyo Bidhaataa
Oh! You who bring in the unity of the people!
Jayo Hey, Jayo Hey, Jayo Hey,Jayo Jayo Jayo, Jayo Hey
Victory be to you, dispenser of the destiny of India!
Stanza 3:
Potono Abhbhudoy Bandhuro Ponthaa, Jugo Jugo Dhaabito Jaatri
The way of life is somber, as it moves through ups and downs. But we, the pilgrims, have followed it through the ages.
Hey Chiro Saarothi, Tabo Ratha Chakrey Mukhorito Potho Dino Raatri
Oh! Eternal charioteer, the wheels of your chariot echo day and night in the path
Daaruno Biplabo Maajhey,Tabo Shankhodhwoni Bajey
In the midst of fierce revolution, your conch shell sounds.
Sankato Dukkho Traataa
You save us from fear and misery
Jano Gano Potho Parichaayako,Jayo Hey Bhaarato Bhaagyo Bidhaataa
Oh! You who guide the people through tortuous path...
Jayo Hey, Jayo Hey, Jayo Hey,Jayo Jayo Jayo, Jayo Hey
Victory be to you, dispenser of the destiny of India!
Stanza 4:
Ghoro Timiro Ghono Nibiro,Nishithey Peerito Murchhito Deshey
During the bleakest of nights, when the whole country was sick and in swoon
Jagrato Chhilo Tabo Abicholo Mangalo,Noto Nayoney Animeshey
Wakeful remained Your incessant blessings, through your lowered but winkless eyes
Duhswapney Aatankey,Rokkhaa Koriley Ankey Snehamoyi Tumi Maataaa
Through nightmares and fears, you protected us on Your lap. Oh loving mother
Jano Gano Duhkho Trayako,Jayo Hey Bhaarato Bhaagyo Bidhaataa
Oh! You who have removed the misery of the people...
Jayo Hey, Jayo Hey, Jayo Hey,Jayo Jayo Jayo, Jayo Hey
Victory be to you, dispenser of the destiny of India!
Stanza 5:
Raatri Prabhatilo Udilo Rabichhabi, Purbo Udayo Giri Bhaaley
The night is over, and the sun has risen over the hills of the eastern horizon.
Gaahey Bihangamo Punyo Samirano, Nabo Jibano Rasho Dhaley
The birds are singing, and a gentle auspicious breeze is pouring the elixir of new life.
Tabo Karunaaruno Ragey, Nidrito Bhaarato JageyTabo Chorone Noto Maatha
By the halo of your compassion, India that was asleep is now waking. On your feet we lay our heads.
Jayo Jayo Jayo Hey, Jayo Rajeshwaro, Bhaarato Bhaagyo Bidhaataa Jayo Hey, Jayo Hey, Jayo Hey,Jayo Jayo Jayo, Jayo Hey
Victory, victory, victory be to you, the supreme king, the dispenser of the destiny of India!
60 years of Independence and democracy
Written years ago by @ShashiTharoor, but still one of the best columns on Indian democracy I've ever read
By Shashi Tharoor
Weekly Column “Shashi on Sunday” in “The Times of India”
August 12, 2007
When Nehru died, an earthquake rocked New Delhi. Cynics waited for his survivors to fight over the spoils; few predicted the democracy Nehru had been so proud of would survive. But it did. India kept Nehru’s faith. There were no succession squabbles around his funeral pyre.
In three days’ time we will mark the 60th anniversary of our independence. It’s a historic moment for all sorts of reasons, not least of them being that many observers in 1947 doubted we would ever see that landmark. And who could blame them? The new nation was born on a subcontinent wracked with violence, ripped apart by a bloody Partition. Independent India came into being as flames blazed across the land, corpse-laden trains crossed the new frontier with Pakistan, and weary refugees abandoned everything they had ever had to seek the hope of a new life. Circumstances less propitious for a fledgling nation could scarcely have been imagined.
Yet six decades later, the country that emerged from the wreckage of the British Raj is the world’s largest democracy, poised after years of rapid economic growth to take its place as one of the giants of the 21st century. An India whose very survival seemed in doubt during the conflagration of 1947 offers lessons in democracy-building that the rest of the world would do well to heed.
The odds against constructing a working democracy in India were great indeed in 1947. With a million dead, 13 million displaced, billions of rupees worth of property damaged, and the wounds of communal violence still bleeding — not to mention the challenges of administering a country newly freed from colonial rule, integrating the princely states and reorganising the divided armed forces — India’s leaders could have been forgiven for demanding dictatorial powers. Indeed, in many developing countries, nationalist leaders were to make precisely that argument, saying only autocratic rule could weld a post-colonial shambles together into a modern state, and claiming that the divisions engendered by democracy would only impede development.
Fortunately for India, our leaders were greater men than that. With the Mahatma’s assassination six months after Independence, Jawaharlal Nehru had no serious rival for power; the only credible alternative, Sardar Patel, died in 1950. But instead of seizing absolute power or embarking on autocratic rule, Nehru consciously went the other way. He himself was such a convinced democrat that, at the crest of his rise in the 1930s, he authored an anonymous article in the Modern Review warning Indians of the dangers of giving dictatorial temptations to Jawaharlal Nehru. “He must be checked,” he wrote of himself. “We want no Caesars.” And indeed, his practice when challenged within his own party was to offer his resignation; he usually got his way, but it was hardly the instinct of a Caesar.
As prime minister, Nehru spent a political lifetime trying to instil the habits of democracy in his people — a disdain for dictators, a respect for parliamentary procedures, an abiding faith in the constitutional system. He carefully nurtured the country’s infant democratic institutions, paying deference to the country’s ceremonial presidency and even to the largely otiose vice-presidency; he never let the public forget that these notables outranked him in protocol terms. He wrote regular letters to the chief ministers of the states, explaining his policies and seeking their feedback. He subjected himself to cross-examination in Parliament by the small, fractious but undoubtedly talented Opposition, allowing them an importance out of all proportion to their numerical strength, because he was convinced that a strong opposition was essential for a healthy democracy. And he obliged his ministers and civil servants to be just as respectful to Parliament.
That was not all. Nehru took care not to interfere with the judicial system; on the one occasion that he publicly criticized a judge at a press conference, he apologized the next day to the individual and wrote an abject letter to the Chief Justice of India, regretting having slighted the judiciary. And he never forgot that he derived his authority from the people of India; not only was he astonishingly accessible for a person in his position, but he started the practice of offering a daily darshan at home for an hour each morning to anyone coming in off the street without an appointment, a practice that continued until the dictates of security finally overcame the populism of his successors.
During the 17 years of his prime ministership, Nehru got India accustomed to such attitudes and conduct. By his speeches, his exhortations, and above all by his own personal example, he imparted to the institutions and processes of democracy a dignity that placed it above challenge from would-be tyrants. Democratic values became so entrenched that when, of all people, his own daughter Indira suspended India’s freedoms with a State of Emergency for 22 months, she felt compelled to return to the Indian people for vindication, held a free election and comprehensively lost it.
When Nehru died, an earthquake rocked New Delhi. Cynics (at home and abroad) waited for his survivors to fight over the spoils; few predicted the democracy Nehru had been so proud of would survive. But it did. India kept Nehru’s faith. There were no succession squabbles around his funeral pyre. Lal Bahadur Shastri, a modest figure of unimpeachable integrity and considerable political and administrative acumen, was elected India’s second prime minister. The Indian people wept, and moved on. A year earlier, Welles HangeAn had written a celebrated book titled After Nehru Who? Eleven prime ministers later, that kind of question is not even raised. Indian democracy will always find someone.
The American editor Norman Cousins once asked Jawaharlal Nehru what he hoped his legacy to India would be. “Four hundred million people capable of governing themselves,” Nehru replied. The numbers have grown, but a billion Indians have demonstrated repeatedly to the world how completely they have absorbed his legacy. Forty-three years after Nehru’s death, that offers our nation, this August 15th, one more cause for celebration.
Hopes are still Alive...
इस ज़माने में ना कोई हम शिकवा रखेंगे
दिल लगाएँगे मगर वफ़ा की शर्त ना रखेंगे
ना ही दिखाएँगे कभी दिल पे लगे ज़ख़्म
तूफान उठेगा दिल में तो हम दबा ही देंगे
सब हटा देंगे तेरी राह की रुकावटें हमदम
दिल के दरवाज़े हर वक़्त खुला रखेंगे हमदम
आपकी हर बात को भूले ना भूलेंगे कभी
सीने से लगाकर रखेंगे उनकी यादें सभी
टूट भी जाएगी उम्मीदें जो तेरे आने की 'रूपाली'
एक दिया फिर भी मंझधार में जला के रखेंगे
-- Kalingaa...
लगता है....
कहीं-कहीं से हर चेहरा तुम जैसा लगता है
तुम को भूल न पायेंगे हम, ऐसा लगता है
ऐसा भी इक रंग है जो करता है बातें भी
जो भी इसको पहन ले वो अपना-सा लगता है
तुम क्या बिछड़े भूल गये रिश्तों की शराफ़त हम
जो भी मिलता है कुछ दिन ही अच्छा लगता है
अब भी यूँ मिलते हैं हमसे फूल चमेली के
जैसे इनसे अपना कोई रिश्ता लगता है
और तो सब कुछ ठीक है लेकिन कभी-कभी यूँ ही
चलता-फिरता शहर अचानक तनहा लगता है
तुम को भूल न पायेंगे हम, ऐसा लगता है
ऐसा भी इक रंग है जो करता है बातें भी
जो भी इसको पहन ले वो अपना-सा लगता है
तुम क्या बिछड़े भूल गये रिश्तों की शराफ़त हम
जो भी मिलता है कुछ दिन ही अच्छा लगता है
अब भी यूँ मिलते हैं हमसे फूल चमेली के
जैसे इनसे अपना कोई रिश्ता लगता है
और तो सब कुछ ठीक है लेकिन कभी-कभी यूँ ही
चलता-फिरता शहर अचानक तनहा लगता है
Ishq Bada Sangdil...
Nice Lyrics from this song in 'Ashiqui.in' movie
इश्क़ से जिस ने इश्क़ किया है
इश्क़ उसी का क़ातिल है
इश्क़ की राह में जो भी चले
उस को ना मिली कभी मंज़िल है
इश्क़ में मरना आसान है
जीना बड़ा ही मुश्किल है
इश्क़ में मरना आसान है
जीना बड़ा ही मुश्किल है
आँसू आहें जागना तड़पना
इश्क़ में ये सब हासिल है
इश्क़ से जिस ने इश्क़ किया
इश्क़ उसी का क़ातिल है
इश्क़ बरा ही संगदिल है
ये इश्क़ बरा ही संगदिल है
वादें भूले क़स्में तोड़े
बीच भंवर में ला के तोड़े
अपना जिस को माने ये दिल
बन के पराया हुआ मोरे
सदियों पुरानी है ये रिवायत
ये ना यक़ीन के क़ाबिल है
इश्क़ बड़ा ही संगदिल है
ये इश्क़ बड़ा ही संगदिल है
इश्क़ से जिस ने इश्क़ किया है
इश्क़ उसी का क़ातिल है
इश्क़ की राह में जो भी चले
उस को ना मिली कभी मंज़िल है
पल दो पल की खुशियाँ लाए
सारी उमर का गम दे जाएँ
सात समंदर से ना बुझे जो
ऐसी लगी इस दिल में लगाएँ
इश्क़ से कोई ना इश्क़ करे
बात कही जो बिस्मिल है
इश्क़ बरा ही संगदिल है
ये इश्क़ बरा ही संगदिल है
-- Kalingaa...
My Truth (मेरा किस्सा)...
रात का किस्सा सुनने बैठा हूँ
क्यूंकी मैं आजकल रोशनियों से डरता हूँ
कैसे कह दें कि हम बहुत कमज़ोर हैं
इसीलिए हर बार कोई नया बहाना करता हूँ
हर रात कुछ नये तिनके बटोरता हूँ
फिर कुछ पुराने आशियाने तोड़ता हूँ
हर रात कुछ नये किस्से बनाता हूँ
फिट बहुत से पुराने गीत भुला देता हूँ
मुझको सच्चा यकीन नहीं है कि मैं सही हूँ
किंतु मैं अपने फ़ैसले से शर्मिंदा भी नहीं हूँ
रास्ता बदल गया, हमराही भटक गये
पदचिन्ह नहीं रहे, मंज़िले अलग अलग होती गयीं
चलने की कोशिशें तो हुई, लेकिन मैं वहीं का वहीं हूँ
बदलने की कोई कोशिश नहीं की, मैं वोही का वोही हूँ
-- Kalingaa...
Separation OR Togetherness...
Read it somewhere...
जब से मिला हूँ उससे, सबसे मिलना मिलाना छोड़ दिया
मेरे लिए उस पागल ने भी सारा ज़माना छोड़ दिया
उसकी चाहत की खुश्बू से महका-महका फिरता हूँ
जब से उसका साथ मिला हे इत्र लगाना छोड़ दिया
टूटी-फूटी छत के नीचे उसके साथ बहुत खुश हूँ
उसने मेरे प्यार के खातिर राजघराना छोड़ दिया
-- Kalingaa...
I am no one special. Just a common man with common thoughts.
And I've led a common life. There are no monuments dedicated to me and my name will soon be forgotten.
But "Frankly, my dear, I don't give a damn"... Isss 'Gumnaami' mein bhi ek alag hi mazaa hai :) !!!
And who know what lies ahead in future....
- Kalingaa...
And I've led a common life. There are no monuments dedicated to me and my name will soon be forgotten.
But "Frankly, my dear, I don't give a damn"... Isss 'Gumnaami' mein bhi ek alag hi mazaa hai :) !!!
And who know what lies ahead in future....
- Kalingaa...
Awesome Oath....
Watched episode 615 of "Grey's Anatomy" and this awesome & moving pledge...
- Kalingaa...
I solemnly pledge to consecrate my life to the service of humanity. I will give to my teachers the respect and gratitude that is their due. I will practice my profession with conscience and dignity. The health of my patients will be my number one consideration. I will respect the secrets that are confided in me, even after my patient has died. I will maintain by all the means in my power, the honor and the noble traditions of the medical profession. My colleagues will be my sisters and brothers. I will not permit considerations of age, disease or disability, creed, ethnic origin, gender, race, political affiliation, nationality, sexual orientation, social standing or any other fact to intervene between my duty and my patient. I will maintain the utmost respect for human life. I will not use my medical knowledge to violate human rights and civil liberties, even under threat. I make these promises solemnly, freely and upon my honor.
Dafan Kardo Hamein...
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
शाम से आँख में नमी सी है
दफ़न करदो हमें के कुछ साँस मिले
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
वक़्त रुकता नहीं कहीं टिक कर
इसकी आदत भी आदमी सी है
इस की आदत भी आदमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी एक तस्वीर लाजमी सी है
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
-- Kalingaa...
Chuck Lorre Productions #337
Whenever I've gone through tough times, well-meaning people have told me that God/the universe does not give us more than we can handle. Well, I've been going through a tough time recently, and sure enough, that old saying has been tossed my way on several morose occasions. After some careful consideration, I've decided it's bull$#*!. As an aphorism, it only makes sense in hindsight - after you've managed to crawl from the wreckage of whatever calamity that God/the universe decided to toss your way. No one ever uses it to comfort someone who's been hit by a bus or turned into a puddle of goo by flesh-eating bacteria (although in the right circumstance, that could be a hoot). Another thing I hear a lot is, "this too shall pass." Again, I know these are words meant to reassure, but somehow they always leave me feeling that heartbreak, rage and grief are going to come shooting out of me like kidney stones through an inflamed urethra. For someone in crisis, I think a more accurate and helpful assessment of reality would be, "Love, sex, food, friendship, art, play, beauty and the simple pleasure of a cup of tea are all well and good, but never forget that God/the universe is determined to kill you by whatever means necessary." Consider trying that next time you're called on to do some consoling. If you're feeling impish, you might also try, "According to the rules of comedy, your suffering will be funny after an undetermined length of time. Maybe not while you're having your gangrenous leg sawed off, watching your home burn down or learning how to be intimate with your cellmate, but, in the big scheme of things, soon."
from www.chucklorre.com
Incompleteness (अधूरापन)....
बात बात में उनका बेबाक कुछ बात कह जाना....-- Kalingaa...
वो कहते कहते भी अपना राज़ छुपा जाना....
आने से उनके हर चिराग का दहक के जल जाना....
फिर भी हमारे घर में कुछ अंधेरे कोनों का रह जाना....
वो अशोक का जीत लेना पूरा हिंद अपने शौर्य से....
फिर भी कलिंग के खंडहरों से अपना गरूर हार जाना....
to be continued as there is no way to complete the thoughts
Mumbai Blasts
Few thoughts...
आदमी ही हर रोज़ आदमी को मारता है... जीत किसी को होती नहीं, हर रोज़ आदमी हारता है... #MumbaiBlasts-- Kalingaa...
No Loss can be compensated but Justice has to be delivered... #MumbaiBlast
Best to help the victims is to elect the right representatives at every level who can take the right measures #RIP #MumbaiBlast
#RIP #MumbaiBlastVictims .... When we will stand upto the terror...
Running...
A thought shared over facebook:
-- Kalingaa...
Every morning in Africa a gazelle wakes up. It knows it must run faster than the fastest lion or it will be killed. Every morning a lion wakes up. It knows it must run faster than the slowest gazelle or it will starve to death. It doesn’t matter whether you are a lion or a gazelle. When the sun comes up, you better start running.But it is required to run if you are not into the game of race.. what if you are not a hunter or even have a compassion for fight like vultures.... So what if it never was meant to be... OR was it but we couldn't see it...
-- Kalingaa...
Baawra Man (बावरा मन और बंजारे सपने)
This song has been the inspiration for a long time and best describes my thoughts, atleast as of now.
बावरा मन देखने चला एक सपना-- Kalingaa...
बावरा मन देखने चला एक सपना
बावरे से मन की देखो बावरी हैं बातें
बावरे से मन की देखो बावरी हैं बातें
बावरी सी धड़कने हैं, बावरी हैं साँसें
बावरी सी करवटों से निंदिया दूर भागे
बावरे से नैन चाहे, बावरे झरोखों से, बावरे नज़रों को ताकना.
बावरा मन देखने चला एक सपना
बावरे से इस जहाँ में बावरा एक साथ हो
इस सयानी भीड़ में बस हाथों में तेरा हाथ हो
बावरी सी धुन हो कोई, बावरा एक राग हो
बावरी सी धुन हो कोई, बावरा एक राग हो
बावरे से पैर चाहें, बावरों तरानों के बावरे से बोल पे थिरकना.
बावरा मन देखने चला एक सपना
बावरा सा हो अंधेरा, बावरी खामोशियाँ
बावरा सा हो अंधेरा, बावरी खामोशियाँ
थरथरती लौ हो मद्धम, बावरी मदहोशियाँ
बावरा एक घूँघटा चाहे, हौले हौले बिन बताए, बावरे से मुखड़े से सरकना,
बावरा मन देखने चला एक सपना
देखें कौन आता है ये फ़र्ज़ बजा लाने को....
On the ongoing 'India against Corruption' campaign...
हम भी आराम उठा सकते थे घर पर रह कर,
हमको भी पाला था माँ-बाप ने दुःख सह-सह कर ,
वक्ते-रुख्सत उन्हें इतना भी न आये कह कर,
गोद में अश्क जो टपकें कभी रुख से बह कर ,
तिफ्ल उनको ही समझ लेना जी बहलाने को !
अपनी किस्मत में अजल ही से सितम रक्खा था,
रंज रक्खा था मेहन रक्खी थी गम रक्खा था ,
किसको परवाह थी और किसमें ये दम रक्खा था,
हमने जब वादी-ए-ग़ुरबत में क़दम रक्खा था ,
दूर तक याद-ए-वतन आई थी समझाने को !
अपना कुछ गम नहीं लेकिन ए ख़याल आता है,
मादरे-हिन्द पे कब तक ये जवाल आता है ,
कौमी-आज़ादी का कब हिन्द पे साल आता है,
कौम अपनी पे तो रह-रह के मलाल आता है ,
मुन्तजिर रहते हैं हम खाक में मिल जाने को !
नौजवानों! जो तबीयत में तुम्हारी खटके,
याद कर लेना कभी हमको भी भूले भटके ,
आपके अज्वे-वदन होवें जुदा कट-कट के,
और सद-चाक हो माता का कलेजा फटके ,
पर न माथे पे शिकन आये कसम खाने को !
एक परवाने का बहता है लहू नस-नस में,
अब तो खा बैठे हैं चित्तौड़ के गढ़ की कसमें ,
सरफ़रोशी की अदा होती हैं यूँ ही रस्में,
भाई खंजर से गले मिलते हैं सब आपस में ,
बहने तैयार चिताओं से लिपट जाने को !
सर फ़िदा करते हैं कुरबान जिगर करते हैं,
पास जो कुछ है वो माता की नजर करते हैं ,
खाना वीरान कहाँ देखिये घर करते हैं!
खुश रहो अहले-वतन! हम तो सफ़र करते हैं ,
जा के आबाद करेंगे किसी वीराने को !
नौजवानो ! यही मौका है उठो खुल खेलो,
खिदमते-कौम में जो आये वला सब झेलो ,
देश के वास्ते सब अपनी जबानी दे दो ,
फिर मिलेंगी न ये माता की दुआएँ ले लो ,
देखें कौन आता है ये फ़र्ज़ बजा लाने को
---Pdt .Ram Prasad Bismil
Taqdeer ka Fasana...
तक़दीर का फसाना जाकर किसे सुनाएँ
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।
सांसों में आज मेरे तूफ़ान उठ रहे हैं
शहनाईयों से कह दो कहीं और जाकर गायें
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।
मतवाले चाँद सूरज, तेरा उठायें डोला
तुझको खुशी की परियां घर तेरे लेके जाएँ
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।
तुम तो रहो सलामत, सेहरा तुम्हें मुबारक
मेरा हरेक आँसू देने लगा दुआएँ
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।
-- हसरत जयपुरी
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।
सांसों में आज मेरे तूफ़ान उठ रहे हैं
शहनाईयों से कह दो कहीं और जाकर गायें
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।
मतवाले चाँद सूरज, तेरा उठायें डोला
तुझको खुशी की परियां घर तेरे लेके जाएँ
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।
तुम तो रहो सलामत, सेहरा तुम्हें मुबारक
मेरा हरेक आँसू देने लगा दुआएँ
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएँ ।।
-- हसरत जयपुरी
Dil Ke Jharokhe Mein....
Questions were different but noone realized it... What was thought of us was not what was the truth...
दिलके झरोखे में तुझको बिठाकर....-- Kalingaa...
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर....
रखूँगा मैं दिल के पास....
मत हो मेरी जान उदास....
कल तेरे जलवे पराए भी होंगे
लेकिन झलक मेरे ख्वाबों में होगी
फूलों की डोली में होगी तू रुखसत
लेकिन महक मेरी साँसों में होगी
दिलके झरोखे में तुझको बिठाकर....
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर....
अब भी तेरे सुर्ख होंठों के प्याले
मेरे तसवउर में साक़ी बने है
अब भी तेरी ज़ुलफ के मस्त साए
बिरहा की धूप में साथी बने है
दिलके झरोखे में तुझको बिठाकर....
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर....
मेरी मोहब्बत को ठुकरा दे चाहे
मैं कोई तुझसे ना शिकवा करूँगा
आँखों में रहती हैं तस्वीर तेरी
सारी उमर तेरी पूजा करूँगा
दिलके झरोखे में तुझको बिठाकर....
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर....
रखूँगा मैं दिल के पास....
मत हो मेरी जान उदास....
Lauta Do...
Something which hits instantly...
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दोMovie : Hum Hain Rahi Pyaar Ke
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैने खोई है
चैन जितना भी मैने खोया है
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
एक मासूम दिल है और सितम हैं कितने
इस मुहब्बत के सिवा और भी गम हैं कितने
मेरे इश्क़ का इम्तहान यूँ ना लो
तुम्हें है क़सम मेरी जान यूँ ना लो
ख्वाब जितने भी मैंने देखे हैं
याद जितना किया है मैंने तुझे
वो मेरे ख्वाब मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
ये मेरी भूल थी जो मैने तुझे प्यार किया
ना मिलने वाले मुहब्बत का इंतज़ार है
ये क्या रंग लाई है मेरी वफ़ा
मिली है मुझे किस लिए ये सज़ा
तेरी चाहत की प्यास थी मुझको
तुझको पाने की थी उम्मीद मुझे
वो मेरी प्यास वो उम्मीद मुझे लौटा दो
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
नींद जितनी भी मैने खोई है
चैन जितना भी मैने खोया है
वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो
वो मेरे ख्वाब मेरी याद मुझे लौटा दो
वो मेरी प्यास वो उम्मीद मुझे लौटा दो!
-- Kalingaa...
Abke Saal (अबके साल)...
For someone close... For looking towards future....
अबके साल कुछ ऐसा करना
अपने पिछले १२ माह के
सुख दुख का अंदाज़ करना
बिसरी यादें ताज़ा करना
सादा सा एक काग़ज़ लेकर
भूले बिसरे पल लिख लेना
फिर इस बीते हुए एक एक पल का
एक एक मोड़ का जायज़ा करना
सारी सुबहें हाज़िर करना
सारी शामें पास बुलाना
और इसके बाहर भी देखना...
सारे मौसम ध्यान रखना
एक-एक याद पे गुमान करना
फिर ज़िंदगी पे एक कयास लगाना
और यदि फिर घर में खुशियाँ भरी दिखें
तो मेरी और से नया साल मुबारक रखना...
और अगर घर में गमों का बसेरा दिखे
तो बेकार में तकल्लूफ मत करना,
अपने गम मुझे दे मुझसे खुशियाँ ले लेना...
अबके साल कुछ ऐसा करना...
-- Kalingaa...
Dono Ne Kiya Tha Pyaar Magar...
A gem from 60s....
दोनों ने किया था प्यार मगर
मुझे याद रहा तू भूल गयी
मैने तेरे लिए रे जाग छोड़ा
तू मुझको छोड़ चली
तूने मुझसे किया था कभी वादा
मेरी ताल पे तू दौड़ी चली आएगी
कैसा बंधन है प्यार क्या ये बंधन
इसे छोड़ के तू कैसे चली जाएगी
क्या यही है वफ़ा मुझे ये तो बता
मेरी महुआ, वो तेरे वादे क्या हुए
क्या यही है वफ़ा, मुझे ये तो बता, मेरी महुआ
ओ मेरी जाना
दोनो ने किया इक़रार मगर
मुझे याद रहा तू भूल गयी
मैने तेरे लिए रे जाग छोड़ा
तू मुझको छोड़ चली
आज मैं अपने दिल की सदा से
आसमान को हिला के रहूँगा
मौत की नींद सोने वाली
आज तुझको जगा के रहूँगा
तू ना जागी तो मैं आँसुओं में सारे जाग को बहा के रहूँगा
तू अगर उस जहाँ से ना आई इस जहाँ को जला के रहूँगा
तू है मेरा बदन मैं बदन क्या..
रूप वापस बुला के रहूँगा
ओ मेरी आत्मा आत्मा को आत्मा से मिलाके रहूँगा
तू है मेरी दुल्हन आज होगा मिलन मेरी महुआ
वो तेरे वादे क्या हुए
क्या यही है वफ़ा, मुझे ये तो बता, मेरी महुआ
दोनो ने किया इज़हार मगर
मुझे याद रहा तू भूल गयी
मैने तेरे लिए रे जाग छोड़ा
तू मुझको छोड़ चली
-- Kalingaa...
Aks (अक्स)
दिल की चौखट पे एक दिया जला रखा है
तेरे लौके आने का अरमान सज़ा रखा है
रुत जाते हो तुम तो और ग़ज़ब लगते हो
हमने इसीलिए आपको हमसे खफा रखा है
तुम जिसे तन्हा रोता छोड़ गये थे एक दिन
हमने आज भी उस शाम को सीने से लगा रखा है
चैन नहीं लेने देता है ये लम्हा हमें
तेरे यादों ने जो एक तूफान सा उठा रखा है
जाने वाले आते हैं कभी भी तो लौटकर
बस एक इसी आस पे दरवाज़ा खुला रखा है
तेरे जाने से जो धूल का बवंडर उठा था
हमने उन गमों की धूल को आँखों में बसा रखा है
मुझे कल शाम से वो बहुत याद आती है
दिल ने मुद्दत से जो अक्स भुला रखा है
-- Keep hopes for light at other end of tunnel
-- Kalingaa...
Love will come through...
If I told you a secret
You won't tell a soul
Will you hold it and keep it alive
Cause it's burning a hole
And I can't get to sleep
And I can't live alone in this lie
So look up
Take it away
Don't look da-da-da- down the mountain
If the world isn't turning
Your heart won't return
Anyone, anything, anyhow
So take me don't leave me
Take me don't leave me
Baby, love will come through it's just waiting for you
Well I stand at the crossroads
Of highroads and lowroads
And I got a feeling it's right
If it's real what I'm feeling
There's no makebelieving
The sound of the wings of the flight of a dove
Take it away
Don't look da-da-da down the mountain
If the world isn't turning
Your heart won't return anyone anything anyhow...
So take me don't leave me
Take me don't leave me
Baby, love will come through it's just waiting for you
So look up
Take it away
Don't look da-da-da- down
If the world isn't turning
Your heart won't return anyone anything anyhow...
So take me don't leave me
Take me don't leave me
Baby, love will come through it's just waiting for you
Love will come through
Love will come through
Love will come through
- Travis
-- Kalingaa...
Zindagi Na Mila Dobara...
दिलों में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम
नज़र में ख्वाबों की बिजलियाँ लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम
हवा के झोंकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक पल एक नया समा देखें यह निगाहें
जो अपनी आँखों में हैरानीयाँ लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम
दिलों में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम
नज़र में ख्वाबों की बिजलियाँ लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम
हवा के झोंकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक पल एक नया समा देखें यह निगाहें
जो अपनी आँखों में हैरानीयाँ लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम
दिलों में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम
To Be Continued...
-- Kalingaa...
Kya Kya Na Paaya (क्या क्या ना पाया)....
उसे हमने बहुत ढूँढा न पाया
अगर पाया तो खोज अपना न पाया
जिस इंसान को सगे-दुनिया न पाया
फ़रिश्ता उसका हमपाया न पाया
मुक़द्दर से ही गर मोलभाव किया है
तो हमने यहाँ न कुछ खोया न पाया
अहाते से फ़लक़ के हम तो कब के
निकल जाते मगर रस्ता न पाया
जहाँ देखा किसी के साथ देखा
कहीं हमने तुझे तन्हा न पाया
किया हमने सलामे-इश्क़ तुझको!
कि अपना हौसला इतना न पाया
न मारा तूने पूरा हाथ क़ातिल!
सितम में भी तुझे पूरा न पाया
कब्र में भी तेरे इश्क़ से आराम
ख़ुदा जाने कि पाया या न पाया
कहे क्या हाय ज़ख़्मे-दिल हमारा
ज़ेहन पाया ज़बान का हुनर न पाया
-- Kalingaa...
What Happened??
जब तक होश रहा हम गम को नशा समझ पी गये
किसी किसी को नसीब में जो भी मिला वो जी गये
वक़्त के साथ ना कोई अपना रहा, यार दोस्त भी गये
जो ज़ख़्म मिले हमने छुपा लिए, 'कलिंग' खुद ही सी गये
हम मानते थे जिनको खुदा वो तो इंसान निकले
हमारे अपने सपनों में भी कुछ काले शैतान निकले
जब मिले वो आज हमसे अचानक नये रास्ते पर
ना उनकी ना मेरी कोशिश रही कि कोई पहचान निकले
हर कोई चाहता था मेरी किस्मत का एक टुकड़ा
काश 'कलिंग' बाँट पाता खुद को हर किसी के लिए
आज मैं बिखरा हुआ नहीं, बस अकेला सा हूँ
नाराज़ तो हूँ लेकिन खुद से, बस बेबसी के लिए
पत्थर के सामने सर झुकाके भी पाते हैं आसमान को
हम तो धड़कते पाक़ दिल को भी पत्थर का बना बैठे
केवल हमपे ही क्यूँ दिया गया सारा इल्ज़ाम हर रिश्ते ने
वो और उनके खुदा भी तो बिन बतियाए हमे बेवफा बना बैठे
-- Kalingaa...
Pain of An Artist...
The torment of daily crap took away many things from my life, but it gave me a new way to express myself. As an artist before the pain, I expressed what I saw, but after the migraines I began to draw the emotions. After a while I began to put those emotions and it provided an outlet which has been a balm. My deepest hope is that my work could speak to others in a way that I can't.
टूट जाते हैं इंसान दर्द से, रह जाते हैं कुछ बाकी निशान
हम खामोश बनके जलाते हैं अपने ही ज़ज़्बात को
किसी ने दबाया अपना गुस्सा, किसी ने बदला अपना रास्ता
हमने तो दूर से निहारना चुना अपनी रूपाली को
ताज़महल बनाया शहंशाह ने, टुकराया तख्त शहज़ादे ने
हमने तो कलम से पाया है इश्क़ के अंदाज़-ए-बयानी को
खिल उठा तेरा भी सर्जन, निखर उठी मेरी भी अल्पना
क्या दिल का दर्द ही ज़न्म देता रचना को, कला को...
-- Kalingaa...
Arzoo (आरज़ू)....
जब ज़िंदगी में तू नहीं थी
हमें जीने की ज़ुस्तज़ू नहीं थी....
तबसे साँस ना थी उन हवाओं में
जिनमें यार की खुश्बू नहीं थी....
तेरे दिल की तमन्ना थी मुझे
तेरे बदन की आरज़ू नहीं थी....
-- Kalingaa...
Lamhon Ne Khata Ki Thi (लम्हों ने खता की थी)...
After 64 years of 3 June Plan (or Mountbatten Plan), I just can't digest the fact that India & Pakistan went through the most tragic events ever recorded in history of humankind. The human nature died in that period and animal instincts of everyone ruled the nation.
Not sure about the author but one of most moving lines written about partition. These lines can take birth only from a great human being, who after having drenched himself in the nectar of life and death, rises to proclaim the truth.
महरूम-ए-हक़ीक़त हैं साहिल के तमाशायी-- Kalingaa...
हम डूब के समझे हैं दरियाओं की गहराई
चल आए मेरे हमसाया बरगद के तले बैठें
दीवार से आँगन में अब धूप उतार आई
चलते हुए बादल के साए में ता-आ-कूब में
यह तश्नलाबी मुझको सहराओं में ले आई
यह जबर भी देखा है तारीख की नज़रों ने
लम्हों ने खता की थी सदियों ने सज़ा पे
जिस वक़्त छिड़ा किस्सा वतन के तबाही का
क्यों आप की आँखों में उस वक़्त नामी आई
हम डूब के समझे हैं... दरियाओं की गहराई....
Roti (रोटियाँ)...
An answer to the question of what Work over Life...
दीवाना आदमी को बनाती हैं रोटियाँ
खुद नाचती हैं सबको नचाती हैं रोटियाँ
दीवाना आदमी को बनाती हैं रोटियाँ
बूढ़ा चलाए ठेले को फाकों से झूल के
बच्चा उठाए बोझ खिलौनों को भूल के
देखा ना जाए जो, सो दिखाती हैं रोटियाँ
दीवाना आदमी को बनाती हैं रोटियाँ
बैठी है जो चेहरे पे मल के हर तरह का श्रँगार
दुनिया बुरा कहे इन्हे पर मैं तो ये कहूँ
कोठे पे बैठ, कोठे पे बैठ आँख लड़ाती हैं रोटियाँ
दीवाना आदमी को बनाती हैं रोटियाँ
कहता था इक फ़क़ीर की रखना ज़रा नज़र
रोटी को आदमी ही नही खाते बेख़बर
अक्सर तो आदमी को खाती हैं रोटियाँ
दीवाना आदमी को बनाती हैं रोटियाँ
तुझको पते की बात बटाओ मैं जान-ए-मान
क्यूँ चाँद पर पहुँचने की इंसान को है लग्न
इंसान को चाँद में नज़र आती हैं रोटियाँ
दीवाना आदमी को बनाती हैं रोटियाँ
-- Kalingaa...
Phir Kabhi Saamne Aa (फिर कभी सामने आ)...
फिर कभी सामने आ, ज़रा ये बात बता
महबूब मेरे, अब कहाँ होगी तुझसे मुलाक़ात बता
तू तो काबिल है जो समझता है अनकही ज़ुबान
काश मेरा चेहरा पढ़ सकता, मेरे दिल के हालत बता
बस हो जाए मुझे मेरी मोहब्बत की इंतहा हासिल
तू आज मुझे कोई ऐसी दुआ, ऐसी कोई मन्नत बता
भूल जा आज तू हर गीले शिकवे, भूल जा हर छोटी सी खता
तुझे मुझसे इश्क़ है, चाहे सच हो, चाहे झूठ ही बता
फिर कभी सामने आ, ज़रा ये बात बता....
-- Kalingaa...
Ek Ghazal Tere Naam (एक ग़ज़ल तेरे नाम)...
आज फिर तेरे नाम एक ग़ज़ल लिख रहा हूँ....
तेरी खूबसूरती को एक चाँद लिख रहा हूँ
तेरी भीगी जुल्फों को चंचल हवा लिख रहा हूँ
तेरी लबों की तड़फ़ को मदहोश शराब लिख रहा हूँ
तेरे हँसने के अंदाज़ को तेरा शबाब लिख रहा हूँ
तेरे हर एक अश्क़ को 'कलिंग' का कोहिनूर लिख रहा हूँ
तेरे नाज़ुक कदमों को गुलाब की पंखुड़ी लिख रहा हूँ
तेरी दिलखुश आवाज़ को राग और तरंग लिख रहा हूँ
तेरी मंज़ूरी तेरी नाराज़गी को अपना नसीब लिख रहा हूँ
तुझे सामने देख तुझे 'कलिंग' के करीब लिख रहा हूँ
तेरे संग बिताए हर पल को अपना इतिहास लिख रहा हूँ
तुम्हें फिर देख पाने की चाह को अपनी प्यास लिख रहा हूँ
तेरे हर अनबूझे हुए सवाल को अपनी आरज़ू लिख रहा हूँ
तेरे हर जवाब को अपना कर्म धर्म लिख रहा हूँ
तेरी लाज़ को तेरा सबसे कीमती श्रँगार लिख रहा हूँ
तुझे पाने की हसरत को 'कलिंग' का अलंकार लिख रहा हूँ
तुम्हे कभी सच ना बता पाना अपना अफ़सोस लिख रहा हूँ
तुम्हारा सच ना जान पाना भी अपना अफ़सोस लिख रहा हूँ
तुझे देख धड़कने वाले दिल को गुस्ताख लिख रहा हूँ
तुझे जीते-जी मैं अपने खून से माफ़ लिख रहा हूँ
तेरी आखों की कशिश को ज़ाम लिख रहा हूँ
तेरे किसी उदास लम्हे को मैं अपनी शाम लिख रहा हूँ
कुछ और नहीं याद, बस एक ग़ज़ल तेरे नाम लिख रहा हूँ...
-- Kalingaa...
Worthiness of Life....
In burning heat of desert
Lightening speed of vehicles on road
People running for their livelihood
I find no space for peace.
No friend circle of gossiping is helpful
All here is silence in havoc and chaos.
I feel closer to myself than never before.
Walking with soul, talking with time I earn.
Gods of heavens are far far away,
I feel life is worth more than the dime I earn.
-- Kalingaa...
Lightening speed of vehicles on road
People running for their livelihood
I find no space for peace.
No friend circle of gossiping is helpful
All here is silence in havoc and chaos.
I feel closer to myself than never before.
Walking with soul, talking with time I earn.
Gods of heavens are far far away,
I feel life is worth more than the dime I earn.
-- Kalingaa...
Kahne Do (कहने दो)...
आँसू जो बह रहे हैं, इन्हें बहने दो
ये कह रहे हैं दिल की बात, इन्हें कहने दो...
मिला तो क्या मिला तुम्हें चाहने के बाद
बस दुख ही सह रहे हैं, हमें सहने दो...
बहुत बेवफा हो तुम, यह हमको मालूम है
तुम अपनी वफ़ा की बात अपने तक ही रहने दो...
-- Kalingaa...
Let's Try Again (याद से रिश्ता)....
तुम्हारी याद से रिश्ता कल भी था
तुम्हारी याद से रिश्ता आज भी है...
दिल मेरा दुखता कल भी था
और जुदाई सा कुछ आज भी है...
वो प्यार जो तुम और मैं करते थे
वो प्यार तो ज़िंदा आज भी है...
तुम्हारा इश्क़ तुम्हारी वफ़ा ही काफ़ी है
तमाम उम्र यही आसरा काफ़ी है...
जहाँ कहीं भी मिलो, मिलके मुस्कुरा देना
खुशी के वास्ते ये सिलसिला काफ़ी है...
मुझे बहार के मौसम से कुछ नहीं लेना
तुम्हारे प्यार की रंगीन फ़िज़ा ही काफ़ी है...
ये लोग कौनसी मंज़िल की बात करते हैं
मुसाफिरों के लिए रास्ता ही काफ़ी है...
थोड़ी सी ग़लतफहमी कर देगी जुदा हमको
हालत इतने बदल जाएँगे मालूम ना था हमको...
क्या ये रिश्ता इतना कमज़ोर था हमारा?
जिसने चाहा पल भर में तोड़ दिया इसको...
जो एक लम्हे के लिए भी ना मिट सकता था
आज ले कर चलते हैं जुदाई के गम को...
कभी अपने ही रास्ते पर बिछाए थे हमने फूल
आज काँटे बिछाए खुद ही, जगह दी पत्थर को...
अब तो दर्द और तकलीफ़ रहती है इस दिल में
कोई तो आए, मरहम लगाए इस ज़ख़्म को...
अब भी मिलन की आस है किसी के दिल में
कोई ना समझ पाएगा इस प्यार की शिद्दत को...
माना के चाहत अब भी बहुत है हम में
तो क्यूँ ना फिर से उठाएँ प्यार के कदम को...
-- Kalingaa...
Tum (तुम)...
हसरतें थीं कि हम भी अकेले ही ज़माना बदल सकते हैं
ज़मीन को खूबसूरत बना देंगे, आसमानों को भी रंग दें...
तन्हा चले थे कलिंग चूँकि राह पर तो मंज़िल ना पा सके
अब भी फिर सपने जगा सकते हैं अगर आप संग दें...
सफ़र में धूप तो बहुत होगी अगर तुम निकल सको तो चलो
सभी हैं कलिंग की राह में अगर तुम भी चल सको तो चलो...
यहाँ कोई भी किसी को रास्ता नहीं देता कलिंग मेरे
मुझे गिराकर भी अगर तुम संभल सको तो चलो...
-- Kalingaa...
एक भी दरख्त न था....
दूर से दूर तलक एक भी दरख्त न था
तुम्हारे घर का सफ़र इस क़दर सख्त न था
इतने मसरूफ़ थे हम जाने के तैयारी में,
खड़े थे तुम और तुम्हें देखने का वक्त न था
मैं जिस की खोज में ख़ुद खो गया था मेले में,
कहीं वो मेरा ही एहसास तो कमबख्त न था
जो ज़ुल्म सह के भी चुप रह गया न ख़ौल उठा,
वो और कुछ हो मगर आदमी का रक्त न था
उन्हीं फ़क़ीरों ने इतिहास बनाया है यहाँ,
जिन पे इतिहास को लिखने के लिए वक्त न था
शराब कर के पिया उस ने ज़हर जीवन भर,
हमारे शहर में 'नीरज' सा कोई मस्त न था
-- गोपालदास "नीरज"
I'm Sorry...
Yes, I'm Sorry for a lot many things in life. I think this sentence is most used and more importantly most abused sentence in our day-to-day conversations. Yet we find more reasons for be sorry and feel sorry at emotional level.
We can be sorry for anything to everything. We are sorry for dropping a catch to dropping a nuke bomb. We are sorry for breaking a glass to breaking a heart. We are sorry for dirty handkerchief to dirty talk. We are sorry for being silent to being loud. We be sorry for trivial thing but not of important things in our life.
It would be next to impossible if I've to count the number of times I've said it in last week. The range of people include random auto-driver to office colleague to college friend to family member to random. We can be sorry for stepping on someone's feet in elevator but would skip the sorry if we overstep in someone's emotions.
But I can count to the occasions when I didn't say sorry to someone who mattered for my lifetime and yet I fell silent. Why do we accept a tag of 'being inconsiderate' rather than being 'one who made a mistake and accepted it'? Our egos make us silent and be the ones to be wrong for rest of our lives. The weight for sorry is too much when we have to actually mean it. I couldn't say sorry for being true irrespective of the possible negative outcome. I couldn't say to someone for being indifferent. I couldn't say sorry for being so deeply broken.
When I thought to try and be apologetic to everyone to whom I owe a sorry, few people figured for something so important that it changed lives. Now when words are ready, ears are not reachable. There is no need to hide it now. Now when there is no curtain from God then why hide behind the curtain or veil from his followers. Today I will tell the story of my heart even if the world takes my life. Death is the one that the world sees.
I'm Sorry. I'm not sorry for what I did but I'm sorry for what I avoided. Often wrong but Never in Doubt.
When I thought to try and be apologetic to everyone to whom I owe a sorry, few people figured for something so important that it changed lives. Now when words are ready, ears are not reachable. There is no need to hide it now. Now when there is no curtain from God then why hide behind the curtain or veil from his followers. Today I will tell the story of my heart even if the world takes my life. Death is the one that the world sees.
I'm Sorry. I'm not sorry for what I did but I'm sorry for what I avoided. Often wrong but Never in Doubt.
-- Kalingaa...
Ek Ghazal (एक गज़ल उस पे लिखूँ )...
इक ग़ज़ल उस पे लिखूँ दिल का तकाज़ा है बहुत
इन दिनों ख़ुद से बिछड़ जाने का धड़का है बहुत
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह
मैं ने पत्थर की तरह ख़ुद को तराशा है बहुत
रात हो दिन हो ग़फ़लत हो कि बेदारी हो
उसको देखा तो नहीं है उसे सोचा है बहुत
तश्नगी के भी मुक़ामात हैं क्या क्या यानी
कभी दरिया नहीं काफ़ी, कभी क़तरा है बहुत
-- कृष्ण बिहारी 'नूर'
Sadiyaan Guzar Gayi (सदियाँ गुजर गयीं)....
क्या जाने किसी की प्यास बुझाने किधर गयीं
उस सर पे झूम के जो घटाएँ गुज़र गयीं
दीवाना पूछता है यह लहरों से बार बार
कुछ बस्तियाँ यहाँ थीं बताओ किधर गयीँ
अब जिस तरफ से चाहे गुजर जाए कारवां
वीरानियाँ तो सब मिरे दिल में उतर गयीं
पैमाना टूटने का कोई गम नहीं मुझे
गम है तो यह के चाँदनी रातें बिखर गयीं
पाया भी उन को खो भी दिया चुप भी यह हो रहे
इक मुख्तसर सी रात में सदियाँ गुजर गयीं
-- कैफ़ी आज़मी
क्या करूँ संवेदना लेकर तुम्हारी....
क्या करूँ संवेदना लेकर तुम्हारी?
क्या करूँ?
मैं दुखी जब-जब हुआ
संवेदना तुमने दिखाई,
मैं कृतज्ञ हुआ हमेशा,
रीति दोनो ने निभाई,
किन्तु इस आभार का अब
हो उठा है बोझ भारी;
क्या करूँ संवेदना लेकर तुम्हारी?
क्या करूँ?
एक भी उच्छ्वास मेरा
हो सका किस दिन तुम्हारा?
उस नयन से बह सकी कब
इस नयन की अश्रु-धारा?
सत्य को मूंदे रहेगी
शब्द की कब तक पिटारी?
क्या करूँ संवेदना लेकर तुम्हारी?
क्या करूँ?
कौन है जो दूसरों को
दु:ख अपना दे सकेगा?
कौन है जो दूसरे से
दु:ख उसका ले सकेगा?
क्यों हमारे बीच धोखे
का रहे व्यापार जारी?
क्या करूँ संवेदना लेकर तुम्हारी?
क्या करूँ?
क्यों न हम लें मान, हम हैं
चल रहे ऐसी डगर पर,
हर पथिक जिस पर अकेला,
दुख नहीं बंटते परस्पर,
दूसरों की वेदना में
वेदना जो है दिखाता,
वेदना से मुक्ति का निज
हर्ष केवल वह छिपाता;
तुम दुखी हो तो सुखी मैं
विश्व का अभिशाप भारी!
क्या करूँ संवेदना लेकर तुम्हारी?
क्या करूँ?
-- हरिवंशराय बच्चन
असमंजस (Indecision)...
कहते है यही दुनिया का दस्तूर है
रंगमंच का हर पात्र इससे मजबूर है
यह कृति है तेरी, हर पुरानी कृति से बेहतर
लेकिन इस कृति को मत काने दे स्वयं से आयेज
तू है इस कृति का रचीयता, निर्माता
नहीं है ये कृति तेरी मार्गदर्शक, भाग्यविधाता
नवनिर्माण का तू प्रण ले, अभिज्ञान ले
इस कृति को संसार के हाथ दान दे
तू कला का भक्त है, इस क्षणभंगूर कृति का नहीं
तुझे सर्जन की तृप्ति चाहिए, जाग की प्रसिद्दी नहीं
लोलुप भावों का दमन कर, आज फिर सर्जन कर
मान में कला को सतत कर, स्वपन को सनातन कर...
रंगमंच का हर पात्र इससे मजबूर है
यह कृति है तेरी, हर पुरानी कृति से बेहतर
लेकिन इस कृति को मत काने दे स्वयं से आयेज
तू है इस कृति का रचीयता, निर्माता
नहीं है ये कृति तेरी मार्गदर्शक, भाग्यविधाता
नवनिर्माण का तू प्रण ले, अभिज्ञान ले
इस कृति को संसार के हाथ दान दे
तू कला का भक्त है, इस क्षणभंगूर कृति का नहीं
तुझे सर्जन की तृप्ति चाहिए, जाग की प्रसिद्दी नहीं
लोलुप भावों का दमन कर, आज फिर सर्जन कर
मान में कला को सतत कर, स्वपन को सनातन कर...
-- Kalingaa...
I grieve...
It was only one hour ago
It was all so different then
Nothing yet has really sunk in
Looks like it always did
This flesh and bone
It's just the way that we are tied in
But there's noone home
I grieve...
for you
You leave...
Me
So hard to move on
Still loving what's gone
Said life carries on...
Carries on and on and on...
And on
The news that truely shocks
is the empty, empty page
While the final rattle rocks
Its empty, empty cage...
And I can't handle this
I grieve...
For you
You leave...
Me
Let it out and move on
Missing what's gone
Said life carries on...
I said life carries on and on...
And on
Life carries on in the people I meet
In every one that's out on the street
In all the dogs and cats
In the flies and rats
the rot and the rust
In the ashes and the dust
Life carries on and on and on...
And on
Life carries on and on and on...
Life carries on and on and on...
And on
Life carries on and on and on...
Just the car that we ride in
The home we reside in
The face that we hide in
The way we are tied in
As life carries on and on and on...
And on
Life carries on and on and on...
Did I dream this belief
Or did I believe this dream
How I will find relief
I grieve...
It was all so different then
Nothing yet has really sunk in
Looks like it always did
This flesh and bone
It's just the way that we are tied in
But there's noone home
I grieve...
for you
You leave...
Me
So hard to move on
Still loving what's gone
Said life carries on...
Carries on and on and on...
And on
The news that truely shocks
is the empty, empty page
While the final rattle rocks
Its empty, empty cage...
And I can't handle this
I grieve...
For you
You leave...
Me
Let it out and move on
Missing what's gone
Said life carries on...
I said life carries on and on...
And on
Life carries on in the people I meet
In every one that's out on the street
In all the dogs and cats
In the flies and rats
the rot and the rust
In the ashes and the dust
Life carries on and on and on...
And on
Life carries on and on and on...
Life carries on and on and on...
And on
Life carries on and on and on...
Just the car that we ride in
The home we reside in
The face that we hide in
The way we are tied in
As life carries on and on and on...
And on
Life carries on and on and on...
Did I dream this belief
Or did I believe this dream
How I will find relief
I grieve...
-- Peter Gabriel
Agar Bura Na Lage...
मैं तुम्हें दिल में बसा लूँ अगर बुरा ना लगे
मैं तुम्हें अपना बना लूँ अगर बुरा ना लगे...
तुम ही हो चाहत मेरी, तुम ही हो मंज़िल मेरी
तुम्हें धड़कन में छुपा लूँ अगर बुरा ना लगे...
तन्हाई के आलम में तेरा इंतज़ार करता हूँ
तेरी भी नींदें चुरा लूँ अगर बुरा ना लगे...
तुम ही मेरी ख्वाहिश हो, तुम ही ज़िंदगी हो, तुम ही बंदगी हो
तुम्हीं से तुन्हें चुरा लूँ, कलिंग का बना लूँ, अगर बुरा ना लगे...
-- Kalingaa...
Roads of Destiny...
आजकल मन ये सोच सोच मचल उठता है
ये करता तो क्या होता, वो करता तो क्या होता
वह मंज़िल दिखाई दी जिसकी राह छोड़ चले थे
अगर चुन लेता वो डगर, मेरा नियती क्या होता
आज पहुँच चुका हूँ मुद्रा-चलित संसार में
सोने के बाज़ार में, रोशनी की भरमार में
पकड़ ली थी जो जी को भरमाने की राह
अपने मन पर संयम रख निर्णय लेता तो क्या होता
बचपन में हमने कलिंग के लिए केवल छोटा संसार देखा था
लेकिन हर रात हमने दोस्तों के साथ बड़ा स्वपन संजोया था
भविष्य का हर मार्ग हमारे लिए आज खुला है
अपने अतीत से भी जुड़ पाता तो बुरा क्या होता
बिछड़ा हर दोस्त, भूल गया हमें हर परिचित
व्यापारिक संबंधों में कुछ रिश्ते बचते तो बुरा क्या होता
-- Kalingaa...
Just like that....
Oh, I can't. I want to, but I can't, okay. See, this is what I've been trying to tell you. I can't compromise. I can't go with the flow. I can't leave the DVD player running if nobody's watching it. I'm a mess! I don't even know why you would want to stay w ith me. Oh, I was soooo happy for you when I found out we weren't together, because I thought "Yay! I'm out! Ha hah!" But you wouldn't go! No! I even showed you my crazy! But that didn't work either, you still wanted to stay with me. You want to have life with me - are you insane? Can you imagine crazy me's running around?
-- Kalingaa...
Thoughts...
Awesome lines from one of most iconic songs of Bollywood...
तुम हो कली तो गुलाब हम हैं... होठों से लगा लो तो शराब हम हैं....-- Kalingaa...
कहते हैं लोग की खराब हम हैं... तेरी हर बात का जवाब हम हैं, लाजवाब हम हैं...
अपने दो हाथों का कमाया हुआ खाने वाले, अपना पराया कभी खाएँगे...
मेरे पास कोठी है ना कार सजनी... कडका है तेरा दिलदार सजनी....
Ballad In Plain D
All is gone, all is gone, admit it, take flight.
I gagged twice, doubled, tears blinding my sight.
My mind it was mangled, I ran into the night
Leaving all of love's ashes behind me.
The wind knocks my window, the room it is wet.
The words to say I'm sorry, I haven't found yet.
I think of her often and hope whoever she's met
Will be fully aware of how precious she is.
Ah, my friends from the prison, they ask unto me,
"How good, how good does it feel to be free?"
And I answer them most mysteriously,
"Are birds free from the chains of the skyway?"
I gagged twice, doubled, tears blinding my sight.
My mind it was mangled, I ran into the night
Leaving all of love's ashes behind me.
The wind knocks my window, the room it is wet.
The words to say I'm sorry, I haven't found yet.
I think of her often and hope whoever she's met
Will be fully aware of how precious she is.
Ah, my friends from the prison, they ask unto me,
"How good, how good does it feel to be free?"
And I answer them most mysteriously,
"Are birds free from the chains of the skyway?"
-- Bob Dylan
Express Yourself...
अंधियारा लिख, उजियारा लिख,
आँसू लिख, अंगारा लिख...
सागर से प्यासा लौटा,
लाख बड़ा हो खारा लिख...
किसी बड़े ने खून किया,
हिम्मत कर हत्यारा लिख...
तू सच कहने से कभी ना डर,
जो चुप हैं उन सबको डरपोक लिख...
महामृत्यु से जूझ रहा,
जीवन अभी ना हारा लिख...
-- Kalingaa...
A thousand desires such as these...
Something which resonates day and night in my mind and my dreams...
A thousand desires such as these...
A thousand moments to set this night on fire...
Reach out and you can touch them…
You can touch them with your silences…
You can reach them with your lust…
Rivers… mountains… rain….
Rain against the torrid hills cape…
A thousand….. A thousand desires such as these….
I loved rain as a child…
As a lost young man…
Empty landscapes bleached by a tired sun…
And then …and then… suddenly it came like dark unknown woman
Her eyes couched my silences
Her body wrapped itself around me like a summer without end
Pause me …hold me….
Reach me where no man has gone
Crossing the seven seas…
With the wings of fire …I fly towards nowhere
And you …
Rivers… mountains… rain….
Rain against the scorched landscape of pain…
A thousand desires such as these...
A thousand moments to set this night on fire...
Reach out and you can touch them…
You can touch them with your silences…
You can reach them with your lust…
Rivers… mountains… rain…
Rain against the torrid hills cape…
A thousand….. A thousand desires such as these...
-- Kalingaa...
Only blackmark on Mr. Vajpayee's Legacy....
On Buddha Purnima today, I was discussing with a friend about importance of this day in Indian History post-Independence : the day has given India the membership of exclusive Nuclear Club (twice). Remembered the day in 1998 when all Indians took the sigh of relief and pride of belonging to this club. The goosebumps we had when we knew that our nation has taken a strategic and important step in becoming Super power.
Would like to put a note someday about how I felt when i met Mr. Vajpayee for first time and wasn't able to breath because I thought I was meeting a living Indian legend and a real man at helm since Mrs. Indira Gandhi.
But I also remembered probably only but biggest black mark on Mr. Vajpayee's leadership. I rate him only third to daughter-father duo (in that order) in terms of best Prime minister India has ever had... Someday I would like to put some pointers on why this order but that's due for some other day...
Something which I wrote during IC 814 crisis and release of terrorists by Indian Government led by Mr. Vajpayee at that time. I know of other Indian goverments doing worse in terms of tackling terrorism but I hoped a lot more from Mr. Vajpayee, something similar of what Israel did in Operation Entebbe (Read more here at Wikipedia link)..
Would like to put a note someday about how I felt when i met Mr. Vajpayee for first time and wasn't able to breath because I thought I was meeting a living Indian legend and a real man at helm since Mrs. Indira Gandhi.
But I also remembered probably only but biggest black mark on Mr. Vajpayee's leadership. I rate him only third to daughter-father duo (in that order) in terms of best Prime minister India has ever had... Someday I would like to put some pointers on why this order but that's due for some other day...
Something which I wrote during IC 814 crisis and release of terrorists by Indian Government led by Mr. Vajpayee at that time. I know of other Indian goverments doing worse in terms of tackling terrorism but I hoped a lot more from Mr. Vajpayee, something similar of what Israel did in Operation Entebbe (Read more here at Wikipedia link)..
जिस सरकार ने फिर किया अणुबम निर्माण था-- Kalingaa...
जिन्होने किया उँचा भारतमाता का अभिमान था
आज वो स्वयं आतंकियों को विदाई दे आए
अर्जित किए देशाभिमान की पाई पाई दे आए
बताते हैं कुछ जानों को बचाने की मजबूरी थी
लूट गई जो करोड़ों की लाज़ वो भी तो ज़रूरी थी
जिस लाज के लिए हज़ारों वीरांगनाओं की टूटी चूड़ी थी
सैकड़ों सैनिकों की शहादत क्या बस जीहज़ूरी थी
सोच रहा है हर जन आज, कलिंग के बाज़ार में
क्या खोया क्या पाया उसने व्यर्थ के संहार में
जो जीता क्षणभंगूर निकला, जो हारा वो मानवता थी
जो पाया वो मौत की चादर, जो खोया वो मानवता थी
हर भारतीय के मन में बस यही दोहराव था
देशभक्तों के बलिदान का भी नेताओं के पास भाव था
Yah Kya Ho Raha Hai....
Something from pages of Akbar Allahabadi.....
कोई हँस रहा है, कोई रो रहा है-- Kalingaa...
कोई पा रहा है, कोई खो रहा है
कोई ताक में है, किसी को है गफ़लत
कोई जागता है, कोई सो रहा है
कहीँ नाउम्मीदी ने बिजली गिराई
कोई बीज उम्मीद के बो रहा है
इसी सोच में मैं तो रहता हूँ 'अकबर'
यह क्या हो रहा है, यह क्यों हो रहा है
We are sharks.
How much does your life weigh? Imagine for a second that you're carrying a backpack. I want you to pack it with all the stuff that you have in your life... you start with the little things. The shelves, the drawers, the knickknacks, then you start adding larger stuff. Clothes, tabletop appliances, lamps, your TV... the backpack should be getting pretty heavy now. You go bigger. Your couch, your car, your home... I want you to stuff it all into that backpack. Now I want you to fill it with people. Start with casual acquaintances, friends of friends, folks around the office... and then you move into the people you trust with your most intimate secrets. Your brothers, your sisters, your children, your parents and finally your husband, your wife, your boyfriend, your girlfriend. You get them into that backpack, feel the weight of that bag. Make no mistake your relationships are the heaviest components in your life. All those negotiations and arguments and secrets, the compromises. The slower we move the faster we die. Make no mistake, moving is living. Some animals were meant to carry each other to live symbiotically over a lifetime. Star crossed lovers, monogamous swans. We are not swans. We are sharks.
taken from : Up in the Air (2009)
-- Kalingaa...
Subscribe to:
Posts (Atom)